Rats in IIT Roorkee food: आईआईटी रुड़की में शुक्रवार को भोजन को लेकर बड़ा विवाद हो गया. हुआ यूं कि आज दोपहर में जब स्टूडेंट्स भोजन के लिए मेस में पहुंचे तो उन्होंने किचन में वहां तैयार हुए भोजन में चूहे कूदते हुए देखे. इसे देखकर वहां कई स्टूडेंट्स को उल्टी हो गई.
Trending Photos
IIT Roorkee food controversy news: आइआईटी रुड़की एक बार फिर विवादों में है. इस बार तो कॉलेज कैंपस से बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद छात्रों ने बवाल काट दिया है. असल में जब छात्र खाना खाने के लिए मेस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं. जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली. जिसके बाद पूरे परिसर में हंगामा मच गया. भड़के स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और कैंटीन संचालकों पर कार्रवाई की मांग की.
कुकर में गोता लगाते दिखाई दिए चूहे
रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हुई घटना आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, आज दोपहर आईआईटी रुड़की की मेस में दोपहर के भोजन के लिए कई स्टूडेंट्स जब मेस में पहुंचे तो उनमें से कुछ अंदर किचन तक चले गए. इस दौरान वे अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. उनमें से एक- दो स्टूडेंट ने अंदर के नजारे का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया.
नजारा देख कई स्टूडेंट्स को आ गई उल्टी
स्टूडेंट्स ने किचन में देखा कि जिस प्रेशर कूकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था और चारों तरफ गंदगी फैली थी. इस नजारे को देखने के बाद किसी के भी गले से निवाला कैसे उतर सकता था. इसलिए आइआईटी रुड़की के 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स को भूखा रहना पड़ा. यही नहीं, जो कोई छात्र थोड़ा बहुत खा भी चुके थे उनके लिए उल्टी करने की नौबत आ गई. इससे पूरे आईआईटी में हड़कंप मच गया.
IIT Roorkee के मेस के खाने मैं मिले चूहे। वीडियो मैं देखें…#iitroorkee pic.twitter.com/os0CK8Qgc0
— Neha Bohra (@neha_suyal) October 17, 2024
प्रवक्ता ने कमेंट करने से किया इनकार
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि राधा कृष्ण भवन रसोई में चूहे वाली घटना की जानकारी है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.