New Year Resolutions 2023: स्टूडेंट हैं तो इन 4 में से ले सकते हैं न्यू ईयर रेजोल्यूशन? तीसरा वाला है बहुत कारगर
Advertisement
trendingNow11509686

New Year Resolutions 2023: स्टूडेंट हैं तो इन 4 में से ले सकते हैं न्यू ईयर रेजोल्यूशन? तीसरा वाला है बहुत कारगर

Happy New Year 2023: अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप नए साल में कोई नया रेजोल्यूश ले सकते हैं. यहां हमने 4 रेजोल्यूशन बताए हैं. जिनमें से आप कोई भी संकल्प ले सकते हैं. 

New Year Resolutions 2023: स्टूडेंट हैं तो इन 4 में से ले सकते हैं न्यू ईयर रेजोल्यूशन? तीसरा वाला है बहुत कारगर

New Year Resolutions for Students 2023: स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के दौरान तरह-तरह की चीजें करते हैं. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए वो अलग अलग संकल्प लेते हैं. वही कुछ टारगेट फिक्स करते हैं कि हम इतने दिन में अपना इतना कोर्स कवर कर लेंगे. अब आज नया साल शुरू हो गया है. लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश कर रहे हैं. वहीं अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप नए साल में कोई नया रेजोल्यूश ले सकते हैं. यहां हमने 4 रेजोल्यूशन बताए हैं. जिनमें से आप कोई भी संकल्प ले सकते हैं. 

नेटवर्किंग इवेंट्स में जाएं: आप एक स्टूडेंट हैं तो आपकी सोशल नेटवर्किंग भी मजबूत होनी चाहिए इससे आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे भविष्य में आने वाली कई चीजों के बारे में पता चलता है लोग अपने विचार शेयर करते हैं उससे आपको पता चलता है कि अगर ऐसी चीजें आगे चलकर आपके सामने आती हैं तो आप उनसे कैसे निपटेंगे. जहां भी सोशल नेटवर्किंग का मामला हो वहां आप आसानी से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं. 

कहें गुडबाय स्ट्रेस: इस साल आप ऐसे काम करें जिससे आप स्ट्रेस फ्री रह सकें. इसके लिए आपको अगर अलग अलग तरह के तरीके अपनाने पड़ें तो आप अपना सकते हैं. इसके लिए आप रोना और चिल्लाना या अपनी भावनाओं को किसी डायरी में लिखने जैसे तरीके भी अपना सकते हैं.

सोशल मीडिया से ब्रेक: यह बहुत जरूरी है कि आप सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद न करें. अगर बहुत जरूरी हो तभी इसका इस्तेमाल करें. सभी सोशल मीडिया अकाउंट लॉगआउट कर दें और अपनी प्रॉडक्टिविटी बढ़ाएं. सोशल मीडिया पर दूसरे लोग क्या कर रहे हैं इससे परेशान होने से कुछ नहीं होता इसलिए अपनी स्ट्रेन्थ और कमजोरियों को पहचानें.

पूरी नींद लें: अगर आपकी नींद पूरी होगी तो आप ज्यादा फ्रेश रहेंगे. आपके सोचने समझने में आसानी होगी. अच्छा सोच पाएंगे. क्योंकि नींद का सीधा कनेक्शन आपके  शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news