PM Modi on Maharashtra Election: महाराष्ट्र में शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए. पीएम मोदी ने इस दौरान धारा 370 और वक्फ कानून का भी जिक्र किया.
Trending Photos
PM Modi Speech: भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र में शानदार जीत हासिल कर ली है. 230 के करीब सीटों पर जीत का परचम लहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मौजूद भाजपा कार्यालय से विजय संबोधन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की जनता का शुक्रिया अदा करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर बड़े-बड़े आरोप लगाए. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को लेकर भी बड़ी बात कह दी. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने भाषण में धारा 370 का जिक्र किया और कहा,'कान खोलकर सुनलो, दुनिया की कोई भी ताकत अब 370 वापस नहीं ला सकती.' साथ ही पीएम मोदी ने वक्फ कानून को लेकर भी यहां टिप्पणी की.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,'कांग्रेस और उसके इको सिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ.'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर घेरते हुए कहा,'इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. ये लोग सच्चाई को कबूल करना ही नहीं चाहते, ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं.' पीएम मोदी ने कहा,'देश का वोटर, नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है. जो 'कुर्सी फर्स्ट' का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता.'
पीएम मोदी ने वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कहा,'कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए कानून बनाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की परवाह नहीं. इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है.' पीएम ने आगे कहा,'दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं.' पीएन ने कहा कि बाबा साहेब ने जो ये संविधान दिया है ना हम उस संविधान की रक्षा के लिए प्रतिपद्ध हैं और संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं है. पीएम ने कहा कि फिर भी कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी.
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की धारा 370 का जिक्र किया. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा,'मैं कांग्रेस वालों और उनके साथियों को भी कहता हूं कि कान खोलकर सुन लो...अब दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद-370 को वापस नहीं ला सकती.'
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस अब पर जीवी पार्टी बन गई है. कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबा देती है. पीएम ने कहा कि आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन ने हर पांच में 4 सीट हारी हैं. अघाड़ी की हर पार्टी का स्ट्राइक रेट 20 प्रतिशत से भी कम है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सभी जानते हैं बाला साहेब ठाकरे का इस देश और समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस ने सत्ता के लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ में तो ले लिया लेकिन कांग्रेस और उसका कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की नीतियों का कभी प्रशंसा नहीं कर सकता.'
पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता भूख में कांग्रेस के परिवार ने संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है. हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय (1947) विभाजन विभीषिका के बीच भी हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथ-निरपेक्षता की राह को चुना था. लेकिन कांग्रेस परिवार ने झूठे सेक्युलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह कर दिया. कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया वो संविधान निर्माताओं के साथ बुहत बड़ा विश्वासघात है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिसकता सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद है. देश की जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है. जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता न हो वह लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायक होती है. वह उत्तर में जाकर दक्षिण और दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देते हैं और विदेश में जाकर देश को गाली देते हैं. किसी की मान मर्यादा का ख्याल रखे बिना झूठ बोलना इनका काम है. कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने नई चुनौती है, इसका रिमोट कंट्रोल बाहर है. सभी को इससे सावधान रहना है. सबको कांग्रेस की हकीकत को समझना जरूरी.