'जीत का अंदाजा तो था मगर...', वोटों की सुनामी पर बोलीं अमृता, फडणवीस के CM बनने पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow12528075

'जीत का अंदाजा तो था मगर...', वोटों की सुनामी पर बोलीं अमृता, फडणवीस के CM बनने पर कही ये बात

Amruta Fadnavis on Election Results Victory: जीत के इस जश्न में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी शरीक हुईं. उन्होंने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत उम्मीद से ज्यादा है. 

'जीत का अंदाजा तो था मगर...', वोटों की सुनामी पर बोलीं अमृता, फडणवीस के CM बनने पर कही ये बात

Maharashtra Chunav Natije: महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति की ऐसी आंधी चली कि तमाम विपक्षी दल हवा हो गए. शनिवार को जब नतीजों का ऐलान हुआ तो तमाम विरोधी दलों का सूपड़ा साफ हो गया. बीजेपी गठबंधन जहां 231 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस अलायंस 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 12 सीटों पर आगे हैं. इसी के साथ महायुति एक बार फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. 

'उम्मीद से बढ़कर मिली जीत'

जीत के इस जश्न में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी शरीक हुईं. उन्होंने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत उम्मीद से ज्यादा है. पेशे से बैंकर और सिंगर अमृता ने मुंबई में कहा, 'जीत का तो अंदाजा था, लेकिन यह उम्मीद से बढ़कर मिली शानदार जीत है. मैं बहुत खुश हूं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पति को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी, अमृता ने कहा, 'पार्टी फैसला करेगी, महायुति फैसला करेगी. जिस नेता को सभी चुनेंगे, वह महाराष्ट्र के लिए अच्छा होगा.'

'संसदीय बोर्ड करेगा CM पर फैसला'

उन्होंने कहा, 'सभी ने अपना बेहतरीन प्रयास किया. अब अगला फैसला (कौन मुख्यमंत्री होगा) हमारे शीर्ष नेताओं और (भाजपा) संसदीय बोर्ड को करना है.' महायुति के सत्ता की ओर अग्रसर होने के बीच शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि इसमें एक 'बड़ी साजिश' है और कुछ 'गड़बड़' है. राउत के बयान के बारे में पूछे जाने पर अमृता ने कहा, 'आज अच्छा दिन है, बुरी बात क्यों कही जाए.'

कन्हैया को देवेंद्र फडणवीस ने दिया था जवाब

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर उनकी पत्नी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी करने को लेकर निशाना साधा था. फडणवीस ने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को शर्म आनी चाहिए और उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. कन्हैया कुमार ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए अमृता फडणवीस पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था. कुमार ने नागपुर में कहा था, 'ऐसा नहीं हो सकता कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी हो और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों. सबको मिलकर धर्म बचाना होगा.'

Trending news