Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Latest Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि एग्जिट पोल में आगे दिख रही कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. हरियाणा चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...
Trending Photos
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, जबकि एग्जिट पोल में आगे दिख रही कांग्रेस को 37 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा 42 सीटें जीती, वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीट मिली. बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को केवल 3 सीटें मिली हैं.
कांग्रेस अपनी हार की ठींकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ रही है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कांग्रेस नेताओं के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने हरियाणा की कुछ सीटों पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ की बात कही थी और दावा किया था मशीनों में बैट्री चार्ज की अलग-अलग स्थिति के कारण अलग-अलग नतीजे आए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं और जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result Latest Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम और सरकार गठन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें...