Astrazeneca Vaccine: कंपनी से चंदा लेकर जान की बाजी लगाई... कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा
Advertisement
trendingNow12229638

Astrazeneca Vaccine: कंपनी से चंदा लेकर जान की बाजी लगाई... कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा

Covishield Vaccine: कोविशील्ड वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट की बात स्वीकार कर ली है. इस पर भारत में विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. देश में कोविशील्ड ही ज्यादा लगाई गई थी. अखिलेश यादव ने न्यायिक जांच की मांग की है. 

Astrazeneca Vaccine: कंपनी से चंदा लेकर जान की बाजी लगाई... कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा

Lok Sabha Chunav Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव के बीच इस समय पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की चर्चा है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ताधारी दल ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाज़ी लगाई है. न कानून कभी उन्हें माफ करेगा, न जनता. इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जांच होनी चाहिए. दरअसल, लंदन में एस्ट्राजेनेका कंपनी ने वैक्सीन के दुर्लभ दुष्परिणाम की बात स्वीकार कर ली है. 

कंपनी ने माना है कि इस कोविड टीके से खून के थक्के जम सकते हैं. एस्ट्राजेनेका टीके का प्रोडक्शन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया था और इस टीके को भारत में ‘कोविशील्ड’ नाम से जाना जाता है. आज अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है, जिसके बारे में उसका मूल फ़ॉर्मूला बनानेवाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयघात का ख़तरा हो सकता है. जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक और डर सही साबित हुआ है'

पढ़ें: PM मोदी ने कहा था भटकती आत्मा, पवार बोले- आत्मा बेचैन तो है लेकिन...

अखिलेश ने कहा कि लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसी जानलेवा दवाइयों को अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है और इसके लिए ज़िम्मेदार सभी पर आपराधिक मुक़दमा चलना चाहिए. 

'जान का सौदा... मोदी की गारंटी'

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों की जान का सौदा किया है यही है मोदी की गारंटी. पार्टी के बयान के मुताबिक, ‘दुनिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है जिन्होंने कोरोना के दौरान फोटो लगाकर कोविशील्ड का प्रचार किया. चुनावों में खुद और इनके नेताओं ने वोट भी मांगा. क्या देश में वैक्सीन के दुष्प्रभाव से हो रहीं मौतों पर मोदी जी और भाजपा नेता अपनी जिम्मेदारी लेगें?’ 

पढ़ें: बहुत खामोशी के साथ... 'वोट जिहाद' क्या है? लोकसभा चुनाव में ऐलान से गरमा गई सियासत

राय ने कहा, ‘भाजपा ने अदार पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट) से 52 करोड़ का चंदा लेकर 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों की जान का सौदा किया है. क्या यही है मोदी की गारंटी?’ 

अखिलेश ने कहा था नहीं लगवाएंगे टीका

मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, ‘अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष) ने पहले ही कहा था कि हम यह टीका नहीं लगवाएंगे क्योंकि तब तक इसका और परीक्षण नहीं हुआ था. इस समय शहर और गांव में दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़ गए हैं, लोग अचानक से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं.’ डिंपल ने आरोप लगाया कि कोविशील्ड बनाने वालों से 200-300 करोड़ रुपये का चंदा लिया गया और उनको टीके लगाने की अनुमति दे दी गई और जबरदस्ती लोगों को टीका लगाया गया. उन्होंने कहा, ‘आज बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है और इसकी वजह से बहुतों की जान चली गई.’

क्या सच में घबराने की जरूरत?

इस बीच, भारत में कई डॉक्टरों ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट का खतरा 10 लाख लोगों में से 3 से 15 लोगों को ही होता है. इसमें भी 90 प्रतिशत ठीक हो जाते हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि साइड इफेक्ट 6 महीने में दिख जाते.

Trending news