Bhilwara Lok Sabha Chunav Result 2024: भीलवाड़ा में बीजेपी ने 3.5 लाख के वोट अंतर से दी कांग्रेस को भारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow12155098

Bhilwara Lok Sabha Chunav Result 2024: भीलवाड़ा में बीजेपी ने 3.5 लाख के वोट अंतर से दी कांग्रेस को भारी शिकस्त

Bhilwara Lok Sabha Chunav Result 2024 News: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जो हैं- आसिंद, मंडल, सहारा, भीलवाड़ा, शाहपुरा (एससी), जहाजपुर, मंडलगढ़, हिंडोली. भीलवाड़ा  लोकसभा सीट से फिलहाल बीजेपी के सुभाष बहेरिया पिछले दो बार (2014 और 2019) से सांसद हैं.

Bhilwara Lok Sabha Chunav Result 2024: भीलवाड़ा में बीजेपी ने 3.5 लाख के वोट अंतर से दी कांग्रेस को भारी शिकस्त

Bhilwara Lok Sabha Chunav Result 2024​: लोकसभा चुनावों के साथ राजस्थान में भी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इन्हीं सीटों में से एक है भीलवाड़ा, जो गैर-आरक्षित सीट है. इसमें पूरा भीलवाड़ा और बूंदी जिले का कुछ हिस्सा आता है. इस सीट पर साक्षरता दर 52.22 प्रतिशत है. इस सीट पर सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के वोटर्स हैं, इसके बाद अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं का नंबर आता है. ये दोनों ही समुदाय किसी भी वक्त प्रत्याशी के लिए बाजी पलट सकते हैं. 

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जो हैं- आसिंद, मंडल, सहारा, भीलवाड़ा, शाहपुरा (एससी), जहाजपुर, मंडलगढ़, हिंडोली. भीलवाड़ा  लोकसभा सीट से फिलहाल बीजेपी के सुभाष बहेरिया पिछले दो बार (2014 और 2019) से सांसद हैं. इस बार बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने सीपी जोशी को उतारा है. 

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 

सीट के क्या हैं समीकरण?

सीट पर सबसे ज्यादा 17.1 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति के वोटर्स की है. इसके बाद 10.7 प्रतिशत अनुसूचित जाति के वोटर्स हैं. बौद्ध 0.01 प्रतिशत,ईसाई 0.08 प्रतिशत, जैन 1.43 प्रतिशत, मुस्लिम 4.9 प्रतिशत और सिख 0.18 प्रतिशत. यानी देखा जाए तो सीट पर SC-ST वोटर्स का इस सीट पर दबदबा है. इसलिए हर पार्टी के लिए इनको अपने साथ लाना जरूरी है.

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर्स की तादाद 339,818 थी. जबकि अनुसूचित जनजाति की 212,635. मतदाताओं की सूची के मुताबिक, मुस्लिम वोटर्स की आबादी 97,147 है. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर ग्रामीण आबादी 1,597,742 और शहरी आबादी 3,89, 499 है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां कुल वोटर्स की तादाद 1987241 थी. पिछले आम चुनाव में यहां 65.5 प्रतिशत वोट पड़े थे. 

सीट पर कब कौन जीता?

साल 1952 में इस सीट से राम राज्य परिषद के हरि राम नथानी को जीत मिली थी. इसके बाद 1957 में कांग्रेस के रमेश चंद्र व्यास, 1962 में कांग्रेस के केएल श्रीमाली और 1967 में कांग्रेस के रमेश चंद्र व्यास को जीत मिली. 1971 में भारतीय जन संघ के हेमेंद्र सिंह बनेरा, 1977 में जनता पार्टी के रूपलाल सोमानी, 1980 और 1984 में कांग्रेस के गिरधारी लाल व्यास, 1989 में जनता दल के हेमेंद्र बनेरा, 1991 में कांग्रेस के शिव चरण माथुर, 1996 में बीजेपी के सुभाष बहेरिया, 1998 में कांग्रेस के रामपाल उपाध्याय, 1999 और 2004 में बीजेपी के वीपी बडनोरे, 2009 में कांग्रेस के सीपी जोशी और 2014 व 2019 में बीजेपी से सुभाष बहेरिया ने इस सीट से जीत दर्ज की. 

कब किसे कितने मिले वोट?

साल 2004 लोकसभा चुनाव से शुरुआत करें तो उस वक्त बीजेपी के वीपी सिंह बडनोर जीते थे. उनको 3,17,292 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के कैलाश व्यास को 2,56,640. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बाजी पलटी और कांग्रेस के सीपी जोशी जीत गए. उनको 4,13,128 वोट मिले. बीजेपी के विजयेंद्र पाल सिंह के हिस्से 2,77,760 वोट ही आए. 2014 में मोदी लहर में बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेरिया  को 6,30,327 वोट मिले जबकि कांग्रेस के अशोक चंदना को 3,84,053 वोट ही मिल पाए. साल 2019 की प्रचंड मोदी लहर में सुभाष चंद्र बहेरिया को 9,36,065 वोट मिले जबकि कांग्रेस के राम पाल शर्मा सिर्फ 3,25,145 वोट ही जीत पाए.

Trending news