Lok Sabha Chunav: 'कांग्रेस के पास 20 फीसदी वोट, खर्च के लिए 2 रुपए भी नहीं', राहुल गांधी का दर्द- कोर्ट या EC कुछ क्यों नहीं कहता
Advertisement
trendingNow12167555

Lok Sabha Chunav: 'कांग्रेस के पास 20 फीसदी वोट, खर्च के लिए 2 रुपए भी नहीं', राहुल गांधी का दर्द- कोर्ट या EC कुछ क्यों नहीं कहता

Rahul Gandhi Congress News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर इलेक्टोरल बॉन्ड और आईटी टीम की कार्रवाई पर भाजपा को घेरा. इस दौरान कांग्रेस के पास चुनाव खर्च के लिए पैसे नहीं होने को लेकर तीनों नेताओं ने दुख और गुस्सा जाहिर किया.

Lok Sabha Chunav: 'कांग्रेस के पास 20 फीसदी वोट, खर्च के लिए 2 रुपए भी नहीं', राहुल गांधी का दर्द- कोर्ट या EC कुछ क्यों नहीं कहता

Congress Cash Crisis: इलेक्टोरल बॉन्ड विवाद और कांग्रेस के बैंक अकाउंट को सीज किए जाने के मामले में राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार को जमकर कोसा. पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं.

आपके संविधान और मौलिक अधिकारों को लूटा जा रहा है...

कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने लोगों के सामने अपना दर्द रखते हुए कोर्ट और चुनाव आयोग के चुप रहने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "20 प्रतिशत भारत हमें वोट करता है. लेकिन हम 2 रुपए खर्च नहीं कर सकते. ये सभी संस्थाओं की ड्यूटी है कि इसके बारे में कहें... आपके संविधान और मौलिक अधिकारों को लूटा जा रहा है. किसी संस्था ने, EC ने, कोर्ट ने चूं तक नहीं की.''

राहुल गांधी का बड़ा आरोप- कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट सीज 

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. सात साल पहले का 14 लाख रुपए का मामला है और 200 करोड़ का फाइन लगा दिया गया है. जबकि इनकम टैक्स का एक्ट कहता है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का आर्थिक दंड बन सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में कोई लोकतंत्र नहीं है. सब देख रहे हैं. इसमें हर संस्था का रोल है और सब चुपचाप देख रहे हैं. 

राहुल ने पूछा- आपका फाइनेंशियल स्टेटस फ्रीज हो जाए तो क्या होगा? 

राहुल गांधी ने कहा, ''आप कल्पना करिये अगर आपका बैंक अकाउंट, आपका एटीएम कार्ड और आपका फाइनेंशियल स्टेटस फ्रीज हो जाए तो क्या होगा? चुनाव से दो महीने पहले हमारे सारे बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए. देश में कोर्ट है, इलेक्शन कमीशन है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा. इलेक्शन कमीशन कह सकता था कि आप देश सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं. इंडिया में डेमोक्रेसी है, ये झूठ है. 20 प्रतिशत भारत हमें वोट करता है, लेकिन हम 2 रुपए खर्च नहीं कर सकते."

ये भी पढ़ें - Congress Money Crisis: चुनाव से पहले 106% पेनल्टी... कांग्रेस का वो दर्द जिसे बताने खरगे के साथ बैठे राहुल और सोनिया गांधी

कांग्रेस के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव, प्रत्याशियों को पैसे नहीं दे पा रहे 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सारे बैंक अकाउंट सीज किए जाने से हम अपने प्रत्याशियों को पैसे नहीं दे सकते हैं. ये सब दो महीने पहले किया गया है. जब चुनाव होने वाले है तो हम चुनाव प्रचार नही कर पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पर क्रीमिनल की तरह एक्शन लिया जा रहा है. इसके पीछे हिंदुस्तान के पीएम और गृह मंत्री हैं.

राहुल गांधी के अलावा उनकी मां सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अजय माकन ने भी चुनाव से पहले इस मामले पर केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें तंग करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जानबूझकर यह सब किया और करवाया जा रहा है.

Trending news