Garhwal Seat: जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल का स्कोर लेकर आए हैं.
Trending Photos
Ganesh Godiyal News: लोकसभा चुनाव में नेता चुनाव प्रचार में बिजी हैं. कुछ सीटों पर मतदान हो चुका है और कुछ पर अभी बाकी है. बीते कुछ सालों से उम्मीदवारों के लिए सोशल मीडिया एक ऐसा मंच बनता जा रहा है जिसपर वे मतदाताओं से कनेक्ट होने की पूरी कोशिश करते रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रचार की होड़ सी लगी है. ऐसे में जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इस कड़ी में हम उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली का भी 'लीडर सोशल स्कोर' जानेंगे.
गणेश गोदियाल उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार
गणेश गोदियाल उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. गढ़वाल सीट पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. गढ़वाल सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुए थे. गणेश गोदियाल की बात करें तो वे 58 साल के हैं. गोदियाल ग्रेजुए हैं और उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. गणेश गोदियाल के पास कुल संपत्ति 5.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 64.3 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 1.7 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. प्रोफेशनल तौर पर गणेश गोदियाल बिजनेस से जुड़े हुए हैं.
लंबे संघर्ष के बाद मिली पहचान
गणेश गोदियाल मूल रूप में पौड़ी जिले के बहेड़ी गांव पैठाणी के रहने वाले हैं. गोदियाल के जीवन के संघर्ष की चर्चा हमेशा होती रहती है. गोदियाल ने राजनीति में बहुत मेहनत के बाद जगह बनाई है. गाय पालने के साथ उन्होंने मुंबई की सड़कों पर सब्जी-फल का कारोबार तक किया है. 25 साल तक मुंबई में संघर्ष करने के बाद उनका नाम बड़े कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हो गया. पहचान कमाने के बाद गोदियाल अपनी जन्मभूमि लौट आए और राजनीति में एंट्री मारी.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.