Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: तीसरे चरण से पहले चुनाव प्रचार की रफ्तार और तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी नेता भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें.
Trending Photos
Lok Sabha Election Latest News in Hindi Live: लोकसभा चुनाव के लिए आज कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया. उत्तर प्रदेश और बिहार में आज नामांकन को लेकर काफी हलचल रही. उत्तर प्रदेश में 5वें चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है वहां नामांकन को लेकर गहमागहमी बढ़ी. लखनऊ लोकसभा सीट से आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज नामांकन किया. अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. 2019 में उन्होंने राहुल गांधी को मात दी थी. नामांकन से पहले रविवार को स्मृति ईरानी अमेठी में स्कूटी पर घूमती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया.
PM मोदी की रैली
वहीं, बिहार की सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने भी आज नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदौलिया ने भी आज पर्चा भरा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज कौन सा नेता कहां जनसभा करेगा, ये भी जान लेते हैं. पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो आज वे महाराष्ट्र में जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे सतारा में रैली करेंगे और शाम 7 बजे पुणे में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार और असम के दौरे पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम, मंगलसूत्र के बाद अब तीसरे चरण में आरक्षण पर लड़ाई, इस पर क्या कहता है RSS
राहुल गांधी की जनसभा
पहले बिहार के झंझारपुर और बेगूसराय में रैली करेंगे. इसके बाद असम के गुवाहाटी में रोड शो होगा. वहीं, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में चुनावी ताल ठोकेंगे. वे कोठागुडेम, महबूबाबाद और कुथबुल्लापुर में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. वहीं, विपक्षी दलों की बात करें तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां वो शाम 4 बजे बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए प्रचार करेंगे.
तेजस्वी यादव की रैली
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जोर-शोर से प्रचार में जुटीं हैं वो आज कर्नाटक में जनसभा करेंगी. प्रियंका गांधी दोपहर साढ़े 3 बजे गुलबर्ग में रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव आज बिहार में कई जनसभाएं करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम की सारण, छपरा, खगड़िया और हाजीपुर में रैली होगी.
(लोकसभा चुनाव का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानें)