Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. लोकसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024 Live News in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज के दिन सबसे ज्यादा चर्चा अमेठी और रायबरेली की है. राहुल गांधी ने रायबरेली से और KL शर्मा ने अमेठी से नॉमिनेशन कर दिया है. अमेठी में कांग्रेस ने केएल शर्मा पर भरोसा जताया है. केएल शर्मा, गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. आज अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था और दोनों ने आज पर्चा भर दिया.
अमेठी-रायबरेली में कौन पड़ेगा भारी?
वहीं, BJP ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ा था जबकि अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं. अमेठी और रायबरेली को गांधी परिवार की परंपरागत सीट माना जाता है, क्योंकि गांधी परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन दोनों सीटों का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, 2019 में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे और यहां बीजेपी के उम्मीदवार स्मृति ईरानी को जीत मिली थी.
पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में रैली करेंगी. पीएम मोदी बर्धमान में रैली कर चुके हैं. इसके बाद वह कृष्णानगर और बोलपुर में रैली करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी चाईबासा में भी दोपहर 3 बजे रैली करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में जनसभा करेंगे. वह बेलगावी में रैली करेंगे. इसके बाद वह महाराष्ट्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में रैली करेंगे. इसके बाद वह प्रचार के नॉर्थ गोवा भेजेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात के दाहोद में रैली करेंगे. इसके बाद अहमदाबाद में जनसभा करेंगे.
विपक्ष की रैलियों की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. खरगे सुबह 11 बजे राजकोट में जनसभा करेंगे. इसके अलावा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद वह शाम साढ़े 7 बजे रैली करेंगे. वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी यूपी में रहेंगे.
(लोकसभा चुनाव का हर अपडेट यहां जानें)