Breaking news live updates: राजनीतिक जगत समेत देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ....
Trending Photos
NDA Meeting today PM Modi oath ceremony news: आज नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए NDA के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने संबोधन से नई सरकार को लेकर कई संकेत दे दिए. इसके बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और JDU के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ साथी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे. पीएम मोदी संभवत: रविवार को शपथ ले सकते हैं. NDA के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है. आज पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई और यूपी की हार पर मंथन हुआ. वहीं JDU संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें NDA के समर्थन पर मुहर लगी. इस बैठक में बिहार के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री मंडल में पार्टी की भागीदारी पर भी चर्चा हुई.