Kangana Ranaut Social Score: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच बार फिल्मफेयर पुरस्कार पा चुकीं कंगना रनौत अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं.
Trending Photos
Kangana Ranaut BJP Profile: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भीषण गर्मी में देश भर में जारी चुनाव प्रचार अभियानों के बीच 'ज़ी न्यूज़' ने चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों का सोशल स्कोर निकाला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन राजनेताओं की रीच, एक्टिविटी और इंफ्लुएंस के आधार पर ये लीडर सोशल स्कोर (LSS) तय किया गया है. आइए, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत के सोशल स्कोर के बारे में जानते हैं.
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं कंगना रनौत
कंगना रनौत बॉलीवुड की फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच बार फिल्मफेयर पुरस्कार पा चुकी कंगना रनौत कंगना अपने दमदार अभिनय के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत टीम के एक्स पर 2.9 मिलियन और फेसबुक पर 7.64 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
अभिनय जगत से ऐसे राष्ट्रीय राजनीति में आईं कंगना रनौत
मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में चल रहे भाई भतीजावाद और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर कंगना रनौत ने आवाज बुलंद की थी. उन्होंने महाराष्ट्र की तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और सरेआम विरोध का परचम उठाया था. अभिनय जगत से राष्ट्रीय राजनीति में आईं कंगना रनौत ने वर्ष 2006 में फिल्म गैंगस्टर से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी. इसके बाद अब तक वह कई हिट फिल्में कर चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश के असरदार राजपूत परिवार में जन्म
हिमाचल प्रदेश के गांव भम्बला (अब सूरजपुर) जिला मंडी में 23 मार्च 1987 को एक राजपूत परिवार में जन्मीं अभिनेत्री कंगना रनौत अपने तीन भाई- बहनों में दूसरे नंबर की हैं. कंगना के पिता अमरदीप रनौत पेशे से एक व्यवसायी हैं और मां आशा रनौत एक शिक्षिका हैं. कंगना रनौत के दादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे और परदादा सूरज सिंह रनौत हिमाचल प्रदेश में विधायक भी रहे हैं.
मेडिकल की तैयारी, लेकिन मॉडलिंग से करियर की शुरुआत
कंगना रनौत की शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से हुई है. पढ़ाई में बहुत अच्छी कंगना रनौत ने पिता के कहने पर साइंस कोर्स लेकर आगे डॉक्टर बनने का भी सपना देखा था. ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में सफल न हो सकने के कारण स्वभाव से जिद्दी कंगना रनौत ने पिता से झगड़ा कर दिल्ली शिफ्ट हो गईं. इसके बाद ही उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा और कई असाइनमेंट साइन कर उतर गईं.
मॉडलिंग और फिल्मों में शुरू से विवादों और कामयाबी का साथ
कंगना रनौत जब मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में दिल्ली से मुंबई आईं तो उन्हें अभिनेता आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना बहाव का साथ मिला, लेकिन बाद में कंगना ने पंचोली के खिलाफ पुलिस के पास मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद बॉलीवुड में अपने अभिनय के सफर में कंगना ने नारी प्रधान फिल्मों को लेकर अपनी पहचान बनाई. जिनमें रिवाल्वर रानी, रज्जो, मणिकर्णिका- झांसी की रानी, क्वीन, धाकड़, तेजस और जयललिता जैसी शानदार फिल्मों के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई.
महाविकास आघाड़ी सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे से टकराव
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे से वह सीधे टकराव को लेकर राजनीतिक सुर्खियों में आ गई. उनका संजय राउत से सीधा टकराव भी हो गया था. जिसके बाद ठाकरे सरकार के आदेश पर मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस पर बुलडोजर कार्रवाई तक कर दी थी.
मुंबई हाईकोर्ट सरकार को उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया था. वहीं, उनकी जान को खतरे के मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार ने सीआरपीएफ सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई थी. तब से ही वह देशहित और भारतीय राजनीति के कई ज्वलंत मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.