Narendra Modi vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी से 3 गुना ज्यादा मोदी... रिटायर के सवाल पर अन्नामलाई ने दिया धोनी का उदाहरण
Advertisement
trendingNow12260996

Narendra Modi vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी से 3 गुना ज्यादा मोदी... रिटायर के सवाल पर अन्नामलाई ने दिया धोनी का उदाहरण

Lok Sabha Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल रिटायरमेंट को लेकर किए गए दावे को खारिज करते हुए अन्नामलाई ने कहा है कि भाजपा के संविधान में 75 साल की कोई बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी से ज्यादा ऊर्जावान कोई नहीं है. 

Narendra Modi vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी से 3 गुना ज्यादा मोदी... रिटायर के सवाल पर अन्नामलाई ने दिया धोनी का उदाहरण

Annamalai on PM Modi Fitness: हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल का होते ही पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह मोदी का स्थान लेंगे. राजनाथ सिंह, जे.पी.नड्डा जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तुरंत इस दावे का खंडन किया. अब तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने धोनी का उदाहरण देते हुए बड़ा दावा किया है. पूर्व IPS अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिखाया है कि वह राहुल गांधी जैसे युवा प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में तीन गुना ज्यादा ऊर्जावान हैं. 

उन्होंने कहा कि ‘मोदी के बाद क्या?’ इस पर कोई भी व्यक्ति तभी चर्चा कर सकता है जब कड़ी मेहनत और लोकप्रियता के मामले में उनसे बेहतर कोई इंसान सामने आता है. भाजपा के तेजतर्रार नेता अन्नामलाई ने कहा, ‘वह (मोदी) तंदुरुस्ती और मनोस्थिति के मामले में किसी से भी ज्यादा बेहतर हैं इसलिए वह लंबे समय से वहां हैं.’ अन्नामलाई ने कोयंबटूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है. 

भाजपा के संविधान में 75 वाली बात नहीं

उन्होंने कहा, ‘मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि केजरीवाल जी या राहुल गांधी जी अचानक 75 साल की उम्र के बारे में बात क्यों कर रहे हैं... भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि किसी को 75 साल की उम्र में रिटायर होना चाहिए. अगर आप मोदी जी की उम्र और काम को देखें तो राहुल गांधी जी ने इस बार जो किया है उससे तीन गुना ज्यादा उन्होंने (मोदी) किया है.’ 

पढ़ें: शर्त लगाइए, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? जयशंकर ने कह दी सीधी बात

अन्नामलाई ने कहा, ‘अगर आप हर चीज को देखें, तो वह (मोदी) हमेशा किसी भी व्यक्ति से तीन गुना ज्यादा मेहनत करते हैं और आप मोदी जी से मुकाबला नहीं कर सकते... पर्याप्त संख्या में नेता तैयार करेंगे और हमारे देश को 2029 में भी कभी कोई समस्या नहीं होगी.’ 

धोनी का उदाहरण

अन्नामलाई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी का उदाहरण दिया. धोनी 42 साल की उम्र में भी प्रशंसकों को रोमांचित करना जारी रखे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह उदाहरण मैं हमेशा अपने ध्यान में रखता हूं जो मेरे बहुत करीब है. मैं धोनी को वापसी करते और आईपीएल 2025 खेलते हुए देखना पसंद करूंगा.’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं फिर से कह रहा हूं कि आप मुझे मोदी जी से बेहतर व्यक्ति बता दीजिए, फिर हम बात करेंगे कि मोदी जी के बाद क्या होगा. एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा काम कर सकता है, एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा यात्राएं कर सकता है, एक ऐसा व्यक्ति जो मोदी जी से कम सो सकता है, एक व्यक्ति जो मोदी जी से ज्यादा लोकप्रिय है.’ (भाषा)

Trending news