लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. लेकिन इससे पहले जदयू सांसदों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में जेडीयू के तमाम सांसद शामिल हुए. नीतीश कुमार की अगुवाई में जदयू सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई गई.
Trending Photos
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. लेकिन इससे पहले जदयू सांसदों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में जेडीयू के तमाम सांसद शामिल हुए. नीतीश कुमार की अगुवाई में जदयू सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई गई. इस बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन, सांसद ललन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक से पहले जदयू के सांसदों ने रेल मंत्रालय देने की मांग दोहराई तो वहीं कुछ सांसदों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की. हालांकि, जदयू सांसद और नीतीश कुमार के करीबी सांसद ललन सिंह पहले ही कह चुके हैं कि कैबिनेट का विषय प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.
जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि हमारे सभी सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं, उनकी उपस्थिति देखी गई, सूची बनाई गई. सभी सांसद अब सेंट्रल हॉल में हैं. जदयू की ओर से चार मंत्रालय मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
मोदी @3.0: NDA की अब तक की 5 सरकारों में सहयोगी दलों को क्या मिला?
जदयू सांसद दिलेश्वर कामद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक थी, नरेंद्र मोदी हमारे संसदीय दल के नेता होंगे और हम लोग एनडीए के समर्थन में हैं और रहेंगे. जदयू की ओर से कोई मांग नहीं है. जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि हमलोग यहां बैठक में शामिल होने आए हैं. जदयू की ओर से रेल मंत्रालय की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिलना चाहिए.
नीतीश ने छुए मोदी के पैर
इस बीच संसद भवन के संविधान सदन में शुक्रवार को एनडीए के सभी गठबंधन दलों ने मिलकर पीएम मोदी को अपना नेता चुन लिया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया कि वे एक बार फिर चर्चा में आ गए. उन्होंने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. एनडीए संसदीय दल की बैठक में शुक्रवार को सभी सहयोगी दलों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में निष्ठा जताई और पूरी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पैर भी छुए और उसके बाद दोनों ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का जोरदार तरीके से अभिनंदन किया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता पीएम मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. ये 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा, हम पूरी तरह इनके साथ रहेंगे.
40 सांसद रिपोर्ट कार्ड में हुए थे 'फेल', फिर भी BJP ने क्यों दिया दोबारा टिकट?
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस बार इधर-उधर करके कुछ जीत गए हैं. अगली बार सब हारेंगे. ये सब बिना मतलब की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी की ओर मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आपने बहुत सेवा की है. इस मौके के बाद आगे उनके लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का काम भी हो ही जाएगा जो बचा है वो भी हो जाएगा.