Lok Sabha Chunav 2024: कच्चातिवू के जले पर फिर PM मोदी ने रगड़ा नमक! कहा- कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: कच्चातिवू के जले पर फिर PM मोदी ने रगड़ा नमक! कहा- कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक

PM Modi Karauli Speech: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के फेंके जाल में फंस गई है. बीजेपी के उठाए कच्चातिवु द्वीप पर कांग्रेसी नेताओं के बयान अब बड़ा मुद्दा बन रहे हैं. पीएम मोदी ने करौली जनसभा में कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेर लिया. 

 

Lok Sabha Chunav 2024: कच्चातिवू के जले पर फिर PM मोदी ने रगड़ा नमक! कहा- कांग्रेस का इतिहास ही नहीं, इरादे भी खतरनाक

PM Modi in Karauli Rajasthan: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 'कच्चातिवु द्वीप' का जो जाल फेंका था, कांग्रेस उसमें आखिरकार फंस ही गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान कि कच्चातिवु  में कोई रहता नहीं है, को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना लिया. पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के करौली में जनसभा कर रहे थे, तब उन्होंने इस मुद्दे को फिर उठाकर कांग्रेस की खिंचाई की. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने बरसों पहले तमिलनाडु के पास कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका को दे दिया था. अब कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कच्चातिवु पर कोई रहता है क्या. रहता नहीं है तो क्या दे दोगे? ऐसे होती है देशसेवा? 

देश का खाली हिस्सा इनके लिए जमीन का एक टुकड़ा

राजस्थान में बड़ी तादाद में पूर्व सैनिकों की आबादी निवास करती है. इन पूर्व सैनिकों का मूड लोकसभा चुनाव में खासी अहमियत रखता है. ऐसे में सधे तरीके से उन तक अपनी बात पहुंचाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये है इनकी (कांग्रेस की) मानसिकता. इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है. ये वही कांग्रेस है, जिसने तमिलनाडु के पास के एक द्वीप कच्चातिवु को श्रीलंका को दे दिया था. अब इस देशविरोधी कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है. इनके लिए देश का खाली हिस्सा सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है.

अयोध्या राम मंदिर से ऐसा जोड़ा कनेक्शन

पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर से भी राजस्थान का नाता जोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'जिस राजस्थान ने, धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं! इन लोगों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया.'

युवाओं को भी किया संबोधित

राजस्थान के युवाओं से कनेक्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसने युवाओं की नौकरी में भी लूट के मौके तलाशे हैं. यहां कांग्रेस के संरक्षण में पेपर लीक इंडस्ट्री खड़ी हो गई. मोदी ने आपको गारंटी दी थी,  राजस्थान में भाजपा की सरकार आएगी, तो पेपर लीक माफिया जेल के अंदर दिखाई देंगे और मोदी ने अपनी गारंटी पूरी की.'

किसानों को ऐसे किया खुश

राजस्थान के किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान मोटे अनाज पैदा करने ने सबसे आगे है, हमने विश्व को समझाया कि मोटा अनाज सुपर फूड है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने निमंत्रण दिया सारा खाना वेजिटेरियन था, सुपर फूड मोटा अनाज था. राजस्थान में पानी की कमी की वजह से अधिकतर किसान ज्वार, बाजरा, रागी जैसे मोटे अनाज पैदा करते हैं, जिन्हें इंग्लिश में मिलेट कहा जाता है.'

सनातन के अपमान पर भी घेरा

सनातन के अपमान पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये सनातन का अपमान करते हैं लेकिन कांग्रेस मौन साधे खड़ी रहती है. क्या कांग्रेस के ऐसे पाप को माफ़ किया जा सकता है? इन्हें सजा क्यों नहीं मिलनी चाहिए.' पब्लिक से सीधा कनेक्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इनको ऐसे आप सज़ा देना जिससे आपको संतोष मिले. ये लोग सेना से शौर्य का सुबूत मांगते हैं और टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े रहते हैं. कांग्रेस खड़ी हो जाती है. कांग्रेस अध्यक्ष देश की एकता पर सवालिया निशान खड़े कर देते हैं.'

Trending news