Rahul Gandhi Defamation Case: स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर आज पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इधर, राहुल गांधी वीर सावरकर पर एक दावे को लेकर घिर गए हैं. शिकायत करने वालों का दावा है कि कोर्ट का नोटिस राहुल को आ सकता है.
Trending Photos
Rahul Gandhi on Savarkar: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले राहुल गांधी एक पुराने मामले में घिरते दिख रहे हैं. पिछले साल लंदन में दिए भाषण में राहुल पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगा है. पुणे पुलिस ने अब जांच रिपोर्ट में कहा है कि विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी अशोक सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ जो शिकायत की है उसमें प्रथम दृष्टया सच्चाई मालूम पड़ती है.
शिकायतकर्ता सात्यकी अशोक सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अक्षी जैन की अदालत में सौंपी गई एक जांच रिपोर्ट में यह जिक्र किया है. कोल्हटकर ने कहा कि अदालत राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कह सकती है.
पढ़ें: चुनाव में आरक्षण कैसे बन गया बड़ा मुद्दा? PM मोदी ने दिया जामिया मिलिया का उदाहरण
सात्यकी सावरकर ने कहा था कि उनके वकीलों ने पिछले साल अप्रैल में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज कराने के लिए अदालत का रुख किया था. कोर्ट ने विश्रामबाग पुलिस से सात्यकी सावरकर की तरफ से पेश सबूतों को सत्यापित कर 27 मई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. कोल्हटकर ने कहा, 'विश्रामबाग पुलिस ने कहा है कि सात्यकी सावरकर ने पिछले साल अप्रैल में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मार्च 2023 में लंदन में दिए गए भाषण में दिवंगत क्रांतिकारी (वी डी सावरकर) के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाया गया था.'
मुस्लिम शख्स की पिटाई...
शिकायत के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने भाषण में दावा किया था कि वीडी सावरकर ने एक किताब में लिखा था कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें (सावरकर को) खुशी हुई थी. सात्यकी सावरकर ने कहा था कि इस तरह की कोई घटना कभी नहीं हुई थी और वीडी सावरकर ने कभी भी, कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी. शिकायत में गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया गया है.
पढ़ें: ओडिशा के लिए मैं संबंधों की बलि चढ़ाऊंगा... नवीन पटनायक से दोस्ती पर बोले पीएम मोदी
कोल्हटकर ने कहा, 'विश्रामबाग पुलिस ने सोमवार को एक रिपोर्ट दाखिल की और अदालत को बताया कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि वीडी सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं लिखा था. इसके बावजूद राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने भाषण के दौरान इस तरह की टिप्पणी की और सावरकर को बदनाम किया.' पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया सात्यकी सावरकर द्वारा दाखिल शिकायत में सच्चाई है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में वीडी सावरकर को बदनाम किया. सहायक पुलिस निरीक्षक तुकाराम निंबालकर से संपर्क करने पर उन्होंने अदालत में रिपोर्ट दाखिल किए जाने की पुष्टि की. (भाषा से इनपुट के साथ)