राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्या मांगा? चुनाव के बीच लिखी इमोशनल चिट्ठी
Advertisement
trendingNow12237058

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्या मांगा? चुनाव के बीच लिखी इमोशनल चिट्ठी

Congress Worker: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा कि यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है. जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती और हम एक नहीं करोड़ों हैं.

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से क्या मांगा? चुनाव के बीच लिखी इमोशनल चिट्ठी

Rahul Gandhi letter: लोकसभा चुनाव चल रहा है और दो चरण के मतदान हो चुके हैं. आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चल रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कई बातें कहते हुए सरकार पर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि मेरे प्यारे कांग्रेस कार्यकर्ता यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. यह सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को बचाने की लड़ाई है.

आप पार्टी की रीढ़ हैं

राहुल ने आगे लिखा कि एक तरफ प्रेम और न्याय की कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफ़रत और विभाजन की विचारधारा है. इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों और आपके कार्यों में है. आप पार्टी की रीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते.

उन्होंने लिखा कि मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. आपकी वज़ह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं. हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है. हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं.

एक और महीने की कड़ी मेहनत

'अब एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है यह सुनिश्चित करने का कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करने का कि हर कोई वोट देने के लिए निकले. आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाएं. अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं. हमें हर युवा, महिला, मज़दूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना होगा. हमें भाजपा की विचारधारा और उनके नफ़रत के एजेंडे से उत्पन्न खतरे को स्पष्ट करना चाहिए. मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं और मैं आपसे भी यही चाहता हूं.'

अंत में राहुल ने यह भी लिखा कि मैं जानता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती. और हम एक नहीं करोड़ों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे. आपके समर्थन, समर्पण और प्यार के लिए मेरा प्यार और निरंतर आभार. जय हिन्द

Trending news