Rao Saheb Danve Profile: 18 मार्च 1955 को तत्कालीन बंबई के भोकरदन में पैदा हुए राव साहेब दानवे मोदी 2.0 में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री, कोयला मंत्री और खादान मंत्री हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार पांचवीं बार जालना से जीतकर संसद पहुंचे. राव साहेब दानवे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रण चालू है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तीसरे दौर के मतदान से पहले पूरी ताकत झोंक दी है. अब जनता किसे सरआंखों पर बैठाएगी, ये तो 4 जून को मालूम चलेगा. लेकिन इस बीच ZEE NEWS ने कुछ नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है, जिसको लीडर सोशल स्कोर (LSS) भी कहा जाता है. आज हम आपको बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का सोशल स्कोर बताएंगे.
सोशल मीडिया पर कितने हैं फॉलोअर्स
18 मार्च 1955 को तत्कालीन बंबई के भोकरदन में पैदा हुए राव साहेब दानवे मोदी 2.0 में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री, कोयला मंत्री और खादान मंत्री हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार पांचवीं बार जालना से जीतकर संसद पहुंचे. राव साहेब दानवे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके ट्विटर पर 185.6K यूजर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर 74.5K फॉलोअर्स हैं.
1976 में रावसाहेब दानवे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले दानवे ने राजनीति के हर लेवल पर अपने नेतृत्व का जलवा दिखाया है. उनको जमीन से जुड़ा नेता माना जाता है. 1978 में वह सरपंच चुने गए और 1990 में पहली बार भोकरदन से जीतकर विधायक बने. इसके बाद 1995 में भी वह चुने गए. इसके बाद वह 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीतकर संसद पहुंचे.
लगातार चार बार जालना से जीते
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में वह लगातार चौथी बार जालना से जीते. 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जालना से ही टिकट दिया है.
जब पीएम मोदी ने शपथ ली तो उसके बाद उनको उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया. इस पद पर वह मार्च 2015 तक रहे. 2014 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में अक्टूबर में चुनाव हुए और बीजेपी सत्ता में आई तो देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के पहले सीएम बने.
2015 में बने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ
इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी चीफ का पद छोड़ दिया. जनवरी 2015 में रावसाहेब दानवे को महाराष्ट्र बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. वह पंचायती राज कमेटी और एश्योरेंस कमेटी के चेयरमैन के अलावा कॉमर्स, फाइनेंस और एग्रीकल्चर पर कमेटी के सदस्य रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.