Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में राहुल के 'सारथी' बने तेजस्वी, न्याय यात्रा में हुए शामिल; UP में अखिलेश का साथ मिलेगा?
Advertisement
trendingNow12113069

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में राहुल के 'सारथी' बने तेजस्वी, न्याय यात्रा में हुए शामिल; UP में अखिलेश का साथ मिलेगा?

 राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के रोहतास में पहुंची. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रोहतास पहुंचे और उस यात्रा का स्वागत किया. तेजस्वी और राहुल की केमिस्ट्री आज कुछ अलग नजर आई.

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में राहुल के 'सारथी' बने तेजस्वी, न्याय यात्रा में हुए शामिल; UP में अखिलेश का साथ मिलेगा?

Tejaswi Yadav Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के रोहतास में पहुंची. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रोहतास पहुंचे और उस यात्रा का स्वागत किया. तेजस्वी और राहुल की केमिस्ट्री आज कुछ अलग नजर आई. तेजस्वी यादव न सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए बल्कि उनके 'सारथी' भी बने. इंडिया गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों साथ तेजस्वी यादव लाल रंग की चार पहिया राहुल गांधी के साथ नजर आए. गाड़ी के पीछे की सीट पर कांग्रेस की एक महिला नेता भी बैठी नजर आईं.

आप भी देखिए वीडियो- 

तेजस्वी बने राहुल के सारथी- सरकार पर बोलेंगे हमला!

तो देखा आपने कैसे आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा में तेजस्वी यादव उनके सारथी बन गए. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के जीप की स्टीयरिंग खुद संभाली और उनकी बगल वाली सीट पर राहुल गांधी बैठे थे. राहुल गांधी के साथ जीप में कांग्रेस नेता मीरा कुमार भी बैठी हुई थी. आज राहुल गांधी की यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. दोनों नेताओं की इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि, कुछ लोग इस जोड़ी को ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन बिहार की सियासी गलियों में भी इस तस्वीर की जमकर चर्चा हो रही है.

आज राहुल गांधी कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के धनेछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों एनडीए सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी हमला बोल सकते हैं.

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बिहार के औरंगाबाद पहुंची थी. जहां उन्होंने चुनावी बांड को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी सरकार बनी तो वो देशभर में वित्तीय सर्वेक्षण कराएंगे.

यूपी में मिलेगा अखिलेश का साथ!

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव भी यूपी में उनके साथ शामिल होंगे.

TAGS

Trending news