BJP is bigg boss in Maharastra: बीजेपी ने इस बार महाराष्ट्र में विरोधियों को ऐसी पटखनी दी, जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी. उद्धव ठाकरे तो यहां तक कह गए कि अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कैसे हो गया? इस बड़ी जीत ने ये साबित कर दिया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ही बिग बॉस है.
Trending Photos
Maharastra Election: यूपी में योगी ने हिंदुत्व की राजनीति से जीत हासिल की. ऐसा ही महाराष्ट्र में भी दिखा. वहां देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व का झंडा बुलंद करके बीजेपी को महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स का बिग-बॉस बना दिया है. सूपड़ा साफ होना... मतलब कुछ नहीं बचना, सबकुछ खत्म हो जाना. पूरी तरह से साफ होना. आज महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने महाविकास अघाड़ी के साथ यही किया है.
महाराष्ट्र में महायुति की ऐसी आंधी चली कि वो 288 में से 230 सीटें जीत गई और महाविकास अघाड़ी सिर्फ 46 सीटों पर सिमट गई. महायुति गठबंधन ने MVA के मुकाबले करीब पांच गुना सीटों पर जीत दर्ज की है. यानी महाराष्ट्र में महायुति की आंधी चली है और MVA सूपड़ा साफ हो गया है.
मजे की बात तो ये है कि महाविकास अघाड़ी को तो अकेले शिंदे की शिवसेना ने हरा दिया. शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार तीनों मिलकर सिर्फ 47 सीटें ही जीत पाईं.
महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों ने ये बात भी साफ कर दी है कि अब महाराष्ट्र की सत्ता में बीजेपी ही बिगबॉस है, जिसने इस बार ऐसा जोरदार प्रदर्शन किया है कि सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिये हैं.
एक नजर कुछ फैक्ट्स पर डालते हैं...
महायुति में शामिल बीजेपी कुल 149 सीटों पर लड़ी. इनमें से 133 सीटों पर जीत गई. शिवसेना शिंदे 81 सीट पर लड़ी और 57 सीटें जीती.
वहीं एनसीपी की बात करें तो वो 59 सीट पर लड़ी और 41 सीटें जीती.
महाविकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस 101 सीट में से 15 सीट जीत सकी. शिवसेना यूबीटी 95 में से 20 सीट जीत सकी. एनसीपी शरद पवार गुट 86 सीट पर लड़ी और जीती सिर्फ 10 सीट पर.
किसका कितना स्ट्राइक रेट?
बीजेपी का स्ट्राइक रेट रहा करीब 88 प्रतिशत.
शिवसेना शिंदे का स्ट्राइक रेट रहा करीब 67 प्रतिशत.
एनसीपी का स्ट्राइक रेट रहा करीब 69 प्रतिशत.
कांग्रेस का स्ट्राइक रेट रहा करीब 15 प्रतिशत.
शिवसेना उद्धव का स्ट्राइक रेट रहा करीब 22 प्रतिशत.
और एनसीपी शरद पवार का स्ट्राइक रेट रहा करीब 11 प्रतिशत.
किसका कितना वोट प्रतिशत?
बीजेपी को 26.77 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं.
शिवसेना शिंदे को करीब साढ़े 12.37 फीसदी वोट मिले हैं.
एनसीपी अजित पवार को करीब 9.02 फीसदी वोट मिले हैं.
कांग्रेस को करीब 12.39 फीसदी वोट मिले हैं.
शिवसेना उद्धव को करीब 9.97 फीसदी वोट मिले हैं.
एनसीपी शरद पवार को करीब साढ़े 11.29 फीसदी वोट मिले हैं.
यानी सीट जीतने में नंबर वन... वोट प्रतिशत में नंबर वन... विनिंग स्ट्राइक रेट में भी नंबर वन... बीजेपी हर मामले में आगे निकली है. पीछे दूर-दूर तक कोई नहीं टिक सका है. ध्यान देने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 है और बीजेपी अकेले 126 सीटें जीत गई है. यानी बहुमत से सिर्फ 19 सीट कम.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.