बाबरी के ढांचे जितनी जर्जर हो गई कांग्रेस.. एक धक्का और दो, हरियाणा पहुंचते ही बरसे योगी
Advertisement
trendingNow12442180

बाबरी के ढांचे जितनी जर्जर हो गई कांग्रेस.. एक धक्का और दो, हरियाणा पहुंचते ही बरसे योगी

Yogi Adityanath: योगी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद अपने राजनीतिक हितों के लिए उन्होंने समाज को आपस में लड़ाने का काम किया. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन उन्होंने एक भी हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास या बी. आर. आंबेडकर के नाम पर नहीं रखा.

बाबरी के ढांचे जितनी जर्जर हो गई कांग्रेस.. एक धक्का और दो, हरियाणा पहुंचते ही बरसे योगी

Haryana Election: हरियाणा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे और कई सभाएं की हैं. उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा था. योगी ने जींद के नरवाना, सोनीपत के राई और करनाल के असंध में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और लोगों से जाति की राजनीति को खारिज करने और त्वरित विकास के लिए हरियाणा में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया. उन्होंने कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) दोनों पर निशाना साधा. 

ढांचा वैसा ही जर्जर हो गया है जैसा..

सीएम योगी ने कहा कि वे परिवारवाद वंशवादी राजनीति में व्यस्त हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधा. बसपा इनेलो के साथ गठबंधन कर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है. योगी ने कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसा ही जर्जर हो गया है जैसा कभी अयोध्या में बाबरी ढांचा था. जब भगवान राम के भक्तों ने नारा लगाया था ‘एक धक्का और दो, बाबरी ढांचे को तोड़ दो’. उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचा हमेशा के लिए ध्वस्त हो गया. गुलामी का ढांचा ध्वस्त हो गया, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ.

मैंने कहा था, बंटोगे तो कटोगे..

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे यही अपील करने आया हूं. वे जाति की राजनीति करके आपको बांटना चाहते हैं. मैंने आपसे कहा था, बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे, कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर पायेगा. योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ननकाना साहिब कॉरिडोर के निर्माण में बाधाएं पैदा कीं. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता के अमेरिका में हाल में दिये गये बयान का जिक्र करते हुए कहा कि और राहुल गांधी विदेश में क्या कह रहे थे, वह सिखों को गाली दे रहे थे. वह भारत को बदनाम कर रहे थे....

कांग्रेस ने राज किया, लेकिन

योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि जब गांधी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वह देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, देश की आस्था पर हमला करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दुनिया में देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि ये लोग जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनसे ये उम्मीद करना बेमानी होगी कि वे भारत की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कोई प्रयास करेंगे. योगी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद अपने राजनीतिक हितों के लिए उन्होंने समाज को आपस में लड़ाने का काम किया. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन उन्होंने एक भी हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास या बी. आर. आंबेडकर के नाम पर नहीं रखा. वे अपने परिवार के नाम पर इनका नाम रखते थे.

योगी ने बताया कि भाजपा शासन के तहत पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश किस तरह से ‘‘बदल’’ गया है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी? हर दूसरे दिन दंगे होते थे, अराजकता थी, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, विकास बाधित था. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार ने दंगों से मुक्ति दिला दी है. पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. दंगा करने वालों से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है. आज उत्तर प्रदेश ‘डबल इंजन’ वाली सरकार में दोगुनी गति से आगे बढ़ रहा है. और यह प्रगति हरियाणा में भी देखी गई है.

हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा

हरियाणा में बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही इनेलो पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि इनेलो का हरियाणा के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है और पार्टी अकेले कोई विकास नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनमें से 90 प्रतिशत हिंदू दलित समुदाय से आते हैं. लेकिन कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है, इनेलो को वोट बैंक की चिंता है. उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है. agency input

Trending news