Leela Mishra: फिल्म शोल में मौसी का किरदार निभाने वाली लीला मिश्रा कैरेक्टर आर्टिस्ट होने के बावजूद किसी जमाने में स्टार की हैसियत रखती थीं. जब उन्हें सत्यजीत रे जैसे दिग्गज निर्देशक ने अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया, तो वह तैयार नहीं हुईं. वजह रोचक थी. जानिए...
Trending Photos
Bollywood Actress: बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म कही जाने वाली शोले में ‘बसंती की मौसी’ का रोल निभाने वाली लीला मिश्रा की एक्टिंग का खास अंदाज था. बूढ़ी महिला के रोल में उनके हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज उन्हें सबसे अलग पहचान देती थी, जबकि भारतीय फिल्मों के सबसे महान निर्देशक कहलाने वाले सत्यजित रे की एक खास आदत थी. वह अपनी फिल्मों की कास्टिंग खुद करते थे और किसी भी रोल में उसी कलाकार को लेते थे, जो उसमें फिट हो. अक्सर उनकी फिल्मों गांवों के ऐसे लोग दिखते थे, जिन्होंने में कभी एक्टिंग नहीं की. परंतु पर्दे पर इस तरह नजर आते कि वे ठीक यही काम करने के लिए बने हैं.
कलकत्ता को कहा ना
सत्यजीत रे हिंदी में अपनी फिल्म बना रहे थे, शतरंज के खिलाड़ी. फिल्म के लिए रे ने एक-एक किरदार खुद चुना. अंग्रेजों के जमाने में खत्म होते नवाबों की इस कहानी में उन्हें नवाब के घर में सहायिका के रूप में लीला मिश्रा की याद आई. उन्होंने अपने एक असिस्टेंट डायरेक्टर को लीला मिश्रा के पास भेजा कि रे ने उन्हें अपनी फिल्म में एक रोल के लिए चुना है. उस असिस्टेंट के आश्चर्य का तब ठिकाना नहीं रहा, जब लील मिश्रा ने साफ कह दिया कि वह फिल्म के शूटिंग के लिए कलकत्ता नहीं जाएंगी. उन्हें यह फिल्म नहीं करनी. कोई कल्पना तक नहीं कर सकता था कि एक कैरेक्टर आर्टिस्ट रे की फिल्म को ना कह सकता है. जबकि राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सितारे रे की फिल्म में काम करने को तरसते रहे.
हवाई जहाज में यात्रा
जब रे को पता चला कि लीला मिश्रा ने ना कह दिया है तो वह खुद लीला मिश्रा से मिले और उन्हें विश्वास दिलाया कि मुंबई से कलकत्ता उन्हें हवाई जहाज से ले जाया जाएगा. साथ ही उनके शूटिंग शेड्यूल में कोई हड़बड़ी नहीं की जाएगी. वह जिस तरह से चाहेंगी, उनकी मर्जी के हिसाब से काम किया जाएगा. अंततः लीला मिश्रा मान गईं. शूटिंग के बाद रे उनके काम से इतने खुश हुए कि उन्हें अपने साथ कलकत्ता में ही रुकने का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह अपनी अगली फिल्मों में भी उन्हें कास्ट करना चाहते हैं. परंतु लीला मिश्रा ने साफ कह दिया कि वह अपना घर और शहर छोड़ कर नहीं रह सकतीं. न ही फिल्मों में काम करने के लिए कोई दूसरी भाषा सीखने का मन है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं