Kriti Sanon: बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद प्रभास (Prabhas) की बॉलीवुड में बनी आदिपुरुष और साउथ की डब फिल्में फ्लॉप रही हैं. जबकि अल्लू अर्जुन पुष्पा की सफलता के बाद हॉट बने हुए हैं. बॉलीवुड की हीरोइनें उनके साथ काम करने का मौके ढूंढ रही हैं.
Trending Photos
Alia Bhatt: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा में जब अल्लू अर्जुन का नाम आया, तो पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री खुशी से झूम उठी. इतिहास में यह पहला मौका था जब कि किसी तेलुगु फिल्म के हीरो को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का खिताब मिला. अल्लू अर्जुन को पुष्पा: द राइज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. दूसरी ओर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार संयुक्त रूप से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी भूमिका के लिए और कृति सैनन (Kriti Sanon) को फिल्म मिमी में उनके किरदार के लिए प्रदान किया गया. इन घोषणाओं के बाद फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि बॉलीवुड की हीरोइनें अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए खास तौर पर इच्छुक हैं. खास तौर पर कृति सैनन ने ट्विटर पर इस बारे में अल्लू अर्जुन को लिखा भी है.
परफॉरमेंस की प्रशंसा
अल्लू अर्जुन की जीत पर आलिया भट्ट और कृति सैनन, दोनों ने सोशल मीडिया में उन्हें बधाई दी. आलिया भट्ट ने अपने मैसेज में अल्लू अर्जुन के परफॉरमेंस की प्रशंसा करते हुए खुद को उनका सबसे बड़ा प्रशंसक बताया. इसी तरह, कृति सैनन ने ट्विटर पर अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने पुष्पाः द रूल में अल्लू के परफॉरमेंस को भी सराहा. उल्लेनीय है कि बीते दो-ढाई साल में स्थितियां बदली हैं और बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस साउथ का रुख कर रहे हैं. आलिया आरआरआर में नजर आई थीं, जबकि पिछले दिनों कृति तेलुगु स्टार प्रभास के साथ आदिपुरुष में नजर आई थीं. हालांकि फिल्म सुपरफ्लॉप रही.
बदल गई तस्वीर
साउथ के स्टार्स के प्रति बॉलीवुड की हीरोइनों के बदले रुख की फिल्मी गलियारों में खूब चर्चा है. कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले अगर कोई बॉलीवुड हीरोइन तेलुगु इंडस्ट्री में काम करती थी, तो इसे बहुत बड़ी बात माना जाता था. लोगों की नजर में उस फिल्म तथा हीरो के लिए सम्मान बढ़ जाता था, जिसके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस काम करती थी. जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मल्लेस्वरी, सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने मुरारी, अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने बद्री और प्रीति जिंटा ने प्रेमंते इदेरा में काम करना स्वीकार किया, तो ऐसा लगा जैसे वे तेलुगु हीरो और फिल्मों के लिए बड़ा काम कर रही हैं. लेकिन बाहुबली, आरआरआर और पुष्पा की ग्लोबल सफलता ने स्थितियां बदल दी हैं. अब बॉलीवुड अभिनेत्रियां खुद साउथ के नायकों के साथ काम करने की इच्छुक हैं. मौके ढूंढ रही हैं.