Preeti Jhangiani: अमिताभ-शाहरुख की फिल्म में किया था एक्ट्रेस ने डेब्यू, आज इस खेल को कर रही प्रमोट
Advertisement
trendingNow11568970

Preeti Jhangiani: अमिताभ-शाहरुख की फिल्म में किया था एक्ट्रेस ने डेब्यू, आज इस खेल को कर रही प्रमोट

Preeti Jhangiani Career: दो दशक पहले साउथ की फिल्मों से आकर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रीति झांगियानी ने अपनी जिंदगी में नया मिशन खोज लिया है. सिनेमा से वह खेलों की दुनिया में चली गई हैं. इन दिनों वह एक बेहद कम लोकप्रिय खेल को प्रमोट करने में लगी है. क्या है वह खेल और क्या है प्रीति का रोल.

 

Preeti Jhangiani: अमिताभ-शाहरुख की फिल्म में किया था एक्ट्रेस ने डेब्यू, आज इस खेल को कर रही प्रमोट

Preeti Jhangiani Sports Promoter: सिनेमा से दूर होने के बाद भी एक्टरों की एक जिंदगी होती है. हालांकि कई तो फिल्मों में ही निर्माता-निर्देशक या कुछ और बन जाते हैं, परंतु कुछ एक्टर फिल्मों से बिल्कुल दूरी बना लेते हैं. यशराज फिल्म्स की चर्चित फिल्म मोहब्बतें (2000) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली प्रीति झांगियानी ने कुछ ऐसा ही किया है. यह फिल्म अमिताभ बच्चन के जबर्दस्त कमबैक के लिए याद की जाती है, जिसमें शाहरुख खान ने पर्दे पर उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. फिल्म में प्रीति झांगियानी की जोड़ी जिमी शेरगिल के साथ बनी थी. करीब एक दशक के करियर के बाद प्रीति ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. इस बीच वह फिल्म प्रोड्यूसर भी बनीं और अंततः एक्टर प्रवीण डबास से उन्होंने विवाह करके घर बसा लिया.

लिया है दृढ़ संकल्प
प्रीति इन दिनों फिल्मों से दूर बिल्कुल एक अलग ही खेल को प्रमोट करने में लगी हैं. वह आर्म रेसलिंग को प्रमोट करती हैं और प्रो पांजा लीग टीम की मालकिन हैं. प्रीति झंगियानी को इसमें उनके पति प्रवीण डबास की भी मदद मिलती है. दोनों ने आर्म रेसलिंग को दुनिया भर में एक खेल के रूप में समर्थन और बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प लिया है. उनका यह मिशन उन्हें विभिन्न आर्म रेसलिंग इवेंट्स का हिस्सा बनकर देश भर में ले जाता है. हाल ही में देहरादून में प्रो पांजा लीग आर्म रेसलिंग इवेंट था, जहां प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी को इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया था.

बनी खिलाड़ियों की आवाज
यहां प्रवीण डबास और प्रीति झांगियानी ने खिलाड़ियों को प्रो पांजा लीग और आर्म्स रेसलिंग से जुड़ी कई टिप्स दीं और उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी ने अपना आर्म रेसलिंग फाउंडेशन भी बनाया है, जो प्रो पांजा लीग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार कोशिश करता है. इसे आम तौर पर पीपीएल नाम से जाना जाता है. हाल के वर्षों में प्रीति झांगियानी और प्रवीण डबास आर्म रेसलिंग के खिलाड़ियों की आवाज बनकर उभरे हैं. वे आर्म्स रेसलिंग के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्लेटफॉर्म और सुविधाएं मुहैया कराने के मिशन पर हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

Trending news