Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को आ रही सुशांत सिंह राजपूत की याद, मौत के तीन हफ्ते पहले की बात का खोला राज
topStories1hindi1549475

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को आ रही सुशांत सिंह राजपूत की याद, मौत के तीन हफ्ते पहले की बात का खोला राज

Sushant Singh Rajput: अनुराग कश्यप कह चुके हैं कि वह इमोशनल व्यक्ति हैं और गुस्से पर उनका काबू नहीं रहता. सोशल मीडिया में वह अपने आलोचकों से भिड़ते रहे हैं. हालांकि अब यह थोड़ा कम हो चुका है, परंतु हाल में उन्होंने अभय देओल से पंगा ले लिया. अनुराग अपने गुस्से पर नियंत्रण की कोशिश लगातार कर रहे हैं.

 

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को आ रही सुशांत सिंह राजपूत की याद, मौत के तीन हफ्ते पहले की बात का खोला राज

Anurag Kashyap Controversy: निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दुखी हैं. उन्हें दुख है कि सुशांत की मृत्यु से पहले उन्होंने क्यों उनसे बात नहीं की और क्यों वह इस एक्टर को नजरअंदाज करते रहे. अनुराग ने इस बात के लिए भी दुख व्यक्त किया है कि पिछले दिनों उन्होंने अपनी फिल्म देव डी के एक्टर अभय देओल को लेकर मीडिया में उल्टी-सीधी बातें कही. अनुराग ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है वह आत्म मंथन के दौरान से गुजर रहे हैं और उन्हें इस बात का दुख है कि कई बार वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और सार्वजनिक मंचों से बहुत कुछ ऐसा कह गए, जो नहीं कहना चाहिए था.


लाइव टीवी

Trending news