Top Ki Flop: इस फिल्म से दरकने लगा आमिर के भांजे का करियर, उतर गई डायरेक्टर की भी गाड़ी पटरी से
Bollywood Film: कई फिल्में न केवल खुद फ्लॉप होती हैं, बल्कि अपने साथ एक्टरों और डायरेक्टर को भी डुबा देती है. उस फिल्म की नाकामी का साथ जुड़े लोगों के करियर पर बड़ा असर होता है. मटरू की बिजली का मंडोला ऐसी ही फिल्म थी, जिसने आमिर खान के भांजे इमरान खान के करियर को डुबाने की शुरुआत की.
Trending Photos
)
Vishal Bharadwaj Film: निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं दी. यह जरूर है कि उनकी फिल्में चर्चा पाते हुए, खास दर्शक वर्ग को लुभाती रहीं. परंतु 2013 में आई मटरू की बिजली का मंडोला से उन्हें ऐसा झटका लगा कि वह अपने दर्शकों के बीच भी लड़खड़ाते नजर आने लगे. इस फिल्म में उस समय स्टार की हैसियत रखने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान और अनुष्का शर्मा समेत पंकज कपूर तथा शबानी जैसे मंजे हुए एक्टर थे. परंतु फिल्म को दर्शक नहीं मिले. एक तो फिल्म का नाम ही दर्शकों को अजीबोगरीब लगा और उन्हें समझ नहीं आ रहा था क्या चुंचू का मुरब्बा है! दूसरे फिल्म की कहानी भी गले नहीं उतरी.