टॉप एक्ट्रेसेस पर भारी थी ये बॉलीवुड की वैम्प, 50 के दशक में मिलती थी हीरोइनों से ज्यादा फीस
Advertisement
trendingNow11832002

टॉप एक्ट्रेसेस पर भारी थी ये बॉलीवुड की वैम्प, 50 के दशक में मिलती थी हीरोइनों से ज्यादा फीस

Nadira Movies: नादिरा उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री थीं. वो उस जमाने में कई टॉप एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती थीं. उन्हें वैम्प के किरदार में काफी पसंद किया जाता है. 

टॉप एक्ट्रेसेस पर भारी थी ये बॉलीवुड की वैम्प, 50 के दशक में मिलती थी हीरोइनों से ज्यादा फीस

Nadira Life Facts: गुजरे जमाने की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में नादिरा (Nadira) का नाम भी लिया जाता है. इन्होंने  1950 और 1960 के दशक की कई बेहतरीन फिल्मों जैसे आन, श्री 420, पाकीजा, अमर अकबर एंथोनी और जूली में काम किया. कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए नादिरा को फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था. नादिरा उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री थीं. वो उस जमाने में कई टॉप एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती थीं. उन्हें वैम्प के किरदार में काफी पसंद किया जाता है. 

कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि नादिरा की पहली फीस 1200 रुपये थी जो कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद बढ़कर 2500 रु हो गई थी. कुछ सालों के बाद, लोकप्रियता बढ़ने के कारण नादिरा को हर फिल्म के लिए 3600 रुपये तक मिलते थे, जो उस समय काफी बड़ी रकम थी. 

वैसे, एक और बात है जो नादिरा को अन्य एक्ट्रेसेस से अलग बनाती थी और वो ये है कि एक्ट्रेस उस जमाने में रॉल्स रॉयस जैसी कार से चलती थीं. जी हाँ वो इस कार को अपने कलेक्शन में शामिल करने वाली पहली अभिनेत्री थीं. आज इस लग्जरी कार की कीमत 5 करोड़ रु. से ऊपर है और इंडिया में कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाते हैं. अजय देवगन, शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे मेल सेलेब्स के कार कलेक्शन में ये महंगी कार शामिल है. वहीं प्रियंका चोपड़ा के पास भी ये कार है.

वैसे, बगदादी यहूदी परिवार में जन्मी नादिरा - जिसका असली नाम ईजेकील था. 1943 में 10 साल की उम्र में नादिरा ने मौज से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 1952 की फिल्म आन में अभिनय के बाद नादिरा मशहूर हो गईं. फिल्म आन में राजपूत राजकुमारी के रूप में नादिरा के किरदार ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई. 1955 की फिल्म श्री 420 में उन्होंने वैम्प के रोल में काफी प्रसिद्धि पायी थी.73 साल की उम्र में नादिरा का 9 फरवरी 2006 को मुंबई में निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नादिरा को कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

Trending news