Dharmendra Hema Malini Affair: दोनों दिग्गज स्टार्स के घर आमने-सामने ही थे और जब भी धर्मेंद्र सुबह हेमा मालिनी से मिलने आते थे, तो वह उनसे लड़ते थे. हेमा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, 'हम हर दिन की शुरुआत लड़ाई से करते थे.
Trending Photos
Dharmendra Hema Malini Marriage: धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है. इनसे जुड़े ढेरों किस्से, कहानियां आज भी मशहूर हैं. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी वहीं एक्टर ने दूसरी शादी साल 1980 में हेमा मालिनी से की थी. बहरहाल, आज हम आपको धर्मेंद्र और हेमा के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे, यह इंटरव्यू इन दोनों ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिया था. इसमें धर्मेंद्र ने माना था कि उन्हें हेमा का अन्य एक्टर्स के साथ पोज देना पसंद नहीं था.
धर्मेंद्र को पसंद नहीं था हेमा का अन्य एक्टर्स के साथ पोज देना
दोनों दिग्गज स्टार्स के घर आमने-सामने ही थे और जब भी धर्मेंद्र सुबह हेमा मालिनी से मिलने आते थे, तो वह उनसे लड़ते थे. हेमा ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, 'हम हर दिन की शुरुआत लड़ाई से करते थे. सुबह-सुबह जब वह मुझसे मिलने आते तो पूछते थे कि, तुम्हारा चेहरा क्यों लटका हुआ है, सुबह-सुबह मेरा मूड क्यों खराब कर रही हो ? फिर हम लड़ते थे'. वहीं, इस इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने यह माना कि उन्हें हेमा का अन्य एक्टर्स के साथ पोज देना पसंद नहीं था. वहीं, हेमा का यह कहना था कि, 'मैने भी धर्मेंद्र की कई एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें देखी हैं, मैं भी ये बात कह सकती थी कि मुझे ये पसंद नहीं लेकिन इस पर ये कह देते थे कि वो सिर्फ एक तस्वीर है उससे ज़्यादा और कुछ नहीं’.
घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी
आपको बता दें कि हेमा ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से 1980 में शादी की थी. हेमा के घरवाले नहीं चाहते थे कि वे धर्मेंद्र से शादी करें क्योंकि वे पहले से ही शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे.