Bollywood Actor: किस एक्टर ने 20 मिनट का Kiss करके बनाया रिकॉर्ड? आज तक लिपलॉक है फेमस
Advertisement
trendingNow11843289

Bollywood Actor: किस एक्टर ने 20 मिनट का Kiss करके बनाया रिकॉर्ड? आज तक लिपलॉक है फेमस

Emraan Hashmi Movies: एक्टर इमरान हाशमी के पास बॉलीवुड के सीरियल किसर का टैग है. रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी ने एक एक्ट्रेस को 20 मिनट लिपलॉक करके रिकॉर्ड भी बना डाला था.

इमरान हाशमी

Emraan Hashmi Liplock Record: इमरान हाशमी ने जन्नत, राज, अवारापन, वन्स अपॉन ए टाइम  जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें बॉलीवुड का सीरियल किसर साल 2004 में आई फिल्म मर्डर ने बनाया. सीरियल किसर ही नहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के पास बॉलीवुड के अब तक के सबसे लंबे किस का रिकॉर्ड भी है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Movies) ने फिल्म राज 3 में एक लिपलॉक किया था, जो करीब 20 मिनट का रहा था. इमरान हाशमी के इस किसिंग रिकॉर्ड के आज भी चर्चे होते ही रहते हैं. 

20 मिनट के किस का बनाया है रिकॉर्ड!

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ज्यादा किसिंग और इंटीमेट सीन्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Kissing Record) ने 20 मिनट लंबा किस करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है. जिसे आज तक नहीं तोड़ा जा सका है. इमरान हाशमी ने फिल्म राज 3 में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के साथ 20 मिनट लंबा लिपलॉक किया था. फिल्म में इमरान और ईशा के कई किसिंग और इंटीमेट सीन्स थे. 

एक पुराने इंटरव्यू में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Films) ने बताया था, जब भी वह ऑनस्क्रीन किस करते हैं तो उन्हें बीवी की नाराजगी झेलनी पड़ती हैं. किसिंग सीन के बाद उनकी बीवी कभी बैग से मारती हैं, और फिर इमरान को नया बैग दिलाना होता है.

इस एक्ट्रेस के साथ किस को बताया था सबसे बुरा!

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi New Movie) ने एक इंटरव्यू पर एक बार बातों ही बातों में मल्लिका शेरावत को बुरा किसर बता दिया था. इमरान हाशमी का कहना था कि उनके मल्लिका के साथ कुछ खास अच्छे टर्म्स नहीं थे. साथ ही एक्टर ने कहा था कि मल्लिका की जगह वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ किसिंग सीन करना पसंद करेंगे. बता दें, मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी ने मल्लिक शेरावत के साथ कई किसिंग और इंटीमेट सीन्स दिए थे. इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ सेल्फी फिल्म में दिखाई दिए थे. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अब सलमान खान के साथ टाइगर 3 में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

Trending news