Kajol के पहले हीरो की रुला देने वाली कहानी, जन्मदिन पर पिता ने गोलियों से भून डाला पूरा परिवार और खुद...
topStories1hindi1556060

Kajol के पहले हीरो की रुला देने वाली कहानी, जन्मदिन पर पिता ने गोलियों से भून डाला पूरा परिवार और खुद...

Kamal Sadanah Family Tragedy: एक इंटरव्यू में कमल ने कहा था कि वो दृश्य आज भी उनकी आंखों के सामने घूमता है. इस घटना के बाद कमल सदमे में चले गए थे. अब जब भी उनका जन्मदिन आता है वो उस दिन को याद कर गम में डूब जाते हैं.

Trending Photos

    Kajol के पहले हीरो की रुला देने वाली कहानी, जन्मदिन पर पिता ने गोलियों से भून डाला पूरा परिवार और खुद...

    Kamal Sadanah Tragic Life: बॉलीवुड में कई एक्टर आए और गुमनाम हो गए. इनमें से एक हैं काजोल (Kajol) के अपोजिट फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल सदाना (Kamal Sadanah). यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद कमल दिव्या भारती के साथ फिल्म रंग में भी नजर आये थे जो कि हिट रही थी लेकिन कमल के करियर पर उनकी निजी जिंदगी भारी पड़ गई और वह लगभग फिल्मी दुनिया से दूर हो गए. दरअसल, कमल के 20वें जन्मदिन पर एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जो कि उन्हें जीवन भर की बुरी यादें दे गया. ये दर्दनाक किस्सा कुछ यूं था कि कमल अपने 20वें जन्मदिन यानी 21 अक्टूबर के दिन काफी खुश थे और घर में ही थे तभी उन्हें दूसरे कमरे से अचानक गोलियां चलने की आवाज आई.


    लाइव टीवी

    Trending news