Madhuri Dixi Kriti Sanon Dance: बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल..डान्सिंग दीवा संग खूब नाचीं कृति! कौन पड़ा किस पर भारी
Madhuri Dixit Kriti Sanon Dance Video: कृति सेनन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही के शो ‘झलक दिखला जा’ में पहुंचीं जहां उन्होंने डान्सिंग दीवा संग डांस किया.
Trending Photos

Kriti Sanon Video: 90 के दशक की स्टार माधुरी दीक्षित डान्सिंग दीवा है और उनसे डांस का फैन आम से लेकर खास तक हर कोई है. आज की बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी फेवरेट हैं माधुरी लिहाजा जब कृति सेनन (Kriti Sanon) को मौका मिला इस हसीना के साथ डांस करने का तो भला वो हाथ से कैसे जाने देतीं. झलक दिखला जा में पहुंचीं कृति ने माधुरी के साथ डांस करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया और उन्हीं के गाने पर खूब नाचीं.
भेड़िया के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं कृति
अभिनेत्री कृति सेनन और वरुण धवन की हाल ही में भेड़िया मूवी रिलीज हुई और इसी के प्रमोशन के सिलसिले में कृति वरुण के साथ झलक दिखला जा के सेट पर पहुंची थीं जहां उन्होंने कंटेस्टेंट के डान्सिंग परफॉर्मेंस को खूब इन्जॉय किया लेकिन इसी के साथ उन्होंने माधुरी दीक्षित संग डांस करने की इच्छा भी जाहिर कर दी और फिर उन्हीं की फिल्म लज्जा के गाने ‘बड़ी मुश्किल, बड़ी मुश्किल’ पर धमाकेदार डांस किया. कृति ने इस दौरान माधुरी के डान्सिंग स्टेप को हुबहू कॉपी किया.
प्रभास संग जुड़ रहा नाम
इन दिनों कृति सेनन फिल्म के अलावा किसी और वजह से भी चर्चा में हैं. साउथ एक्टर प्रभास संग उनके लिंकअप की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि आदिपुरुष के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब डेट कर रहे हैं. खबरें ज्यादा फैलीं तो इस पर कृति का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने इन सभी खबरों को फेक बताया है और प्रभास संग उनके रिलेशन को खारिज कर दिया है. हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और आदिपुरुष की रिलीज के बाद ये सगाई भी करने जा रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं
More Stories