'बिल्ला' बनकर फेमस हुआ था बॉलीवुड का मशहूर विलेन, आखिरी समय में मिली बेहद दर्दनाक मौत!
Advertisement
trendingNow11677428

'बिल्ला' बनकर फेमस हुआ था बॉलीवुड का मशहूर विलेन, आखिरी समय में मिली बेहद दर्दनाक मौत!

Manik Irani Death: 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ से माण‍िक को सही मायनों में घर-घर में पहचान मिली थी. माण‍िक ने इस फिल्म में ‘बिल्ला’ नाम के विलन का किरदार निभाया था.

'बिल्ला' बनकर फेमस हुआ था बॉलीवुड का मशहूर विलेन, आखिरी समय में मिली बेहद दर्दनाक मौत!

Manik Irani Life Facts: फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई अच्छे एक्टर्स  मौजूद हैं लेकिन लोगों के बीच पहचान कुछ ही बना पाते हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात आपसे करने जा रहे हैं जिन्होंने लगभग 100 के करीब फिल्मों में छोटे बड़े रोल्स निभाये थे. हालांकि, वे गुमनाम ही रह गए, यहां तक कि इस एक्टर की मौत कैसे हुई ये तक लोगों को स्पष्ट रूप से नहीं पता है. हम बात कर रहे हैं एक्टर माण‍िक ईरानी (Manik Irani) की जिन्हें फिल्म ‘हीरो’ में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है. 

अमिताभ के साथ कई फिल्मों में आए नजर 

माण‍िक ईरानी ने 1974 में आई फिल्म 'पाप और पुण्‍य' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में माण‍िक ने एक बदमाश की भूमिका निभाई थी जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद माण‍िक अमिताभ बच्चन की फिल्मों में विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे जिनमें 'कालीचरण' और ‘त्रिशूल’ आदि शामिल हैं.  'कालीचरण' में  माण‍िक ने एक गूंगे विलेन का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. 

जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो से मिली थी पहचान 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरो’ से माण‍िक को सही मायनों में घर-घर में पहचान मिली थी. माण‍िक ने इस फिल्म में ‘बिल्ला’ नाम के विलन का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माण‍िक 90 का दशक आते तक फिल्मों से बाहर होते चले गए थे. 1992 में आई फिल्म दीदार उनकी आखिरी फिल्म बताई जाती है. कहते हैं कि काम नहीं मिलने के अवसाद और शराब की लत ने गुमनामी के समंदर में डूबे माण‍िक ईरानी को कहीं का नहीं छोड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि शराब की यही लत माण‍िक ईरानी की दर्दनाक मौत का कारण बनी थी.

Trending news