Wayanad By Election: वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले
Advertisement
trendingNow12511954

Wayanad By Election: वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले

Wayanad Lok Sabha By Election 2024: वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान हुआ है. यहां मुकाबला कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी के बीच है.

Wayanad By Election: वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले

Wayanad By Election 2024 Voting: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है. बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. मतगणना 23 नवंबर को होगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं. वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव में प्रियंका समेत कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नव्या हरिदास शामिल हैं. 

Wayanad Lok Sabha Election 2024

वायनाड में मतदान प्रतिशत में गिरावट, करीब 65 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले

केरल में बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में दर्ज मतदान से कम है. वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं. इस आम चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 

2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह तेजी से मतदान हुआ और शुरुआती आठ घंटों में वहां 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रात नौ बजे तक क्षेत्र में 64.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा यूडीएफ ने वायनाड में कम मतदान से प्रियंका की जीत का अंतर कम होने की आशंकाओं को खारिज किया. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वायनाड में कम मतदान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के दबदबे वाले क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच उत्साह की कमी का नतीजा है.

वायनाड उपचुनाव: भूस्खलन प्रभावित लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच कर रो पड़े

केरल के पहाड़ी जिले वायनाड ने जुलाई में भूस्खलन की आपदा का सामना किया था. बुधवार को प्रभावित हुए लोगों के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों पर भावुक दृश्य देखने को मिले, जब वे वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में अपने पड़ोसियों और करीबी दोस्तों से मिले. भूस्खलन में जीवित बचे लोगों ने खुशी से एक-दूसरे को गले लगाया और फिर रो पड़े. उन्होंने याद किया कि कैसे वे सभी 30 जुलाई से पहले तक एक बड़े खुशहाल परिवार की तरह रहते थे. 30 जुलाई को आए भूस्खलन ने सब कुछ तबाह कर दिया. 

चुनाव आयोग के अनुसार, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 27.04% मतदान हुआ.

fallback

क्या बोली प्रियंका गांधी?

कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आज हर कोई बाहर आएगा और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करेगा, मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी ताकत है जो संविधान ने लोगों को दी है और उन्हें इसका अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए.

'कांग्रेस को डर कि चुनाव हारने वाली है'

वायनाड उपचुनाव के लिए बीजेपी भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, 'राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों में संसद में कभी भी यहां के मुद्दों को संबोधित नहीं किया है. अगर प्रियंका गांधी वाड्रा यहां आती हैं तो भी यही होगा. वे (कांग्रेस) वायनाड के लोगों की वास्तविक जरूरतों को जानने के लिए कभी भी उनके साथ नहीं जुड़े... वे कभी भी जमीनी स्तर पर नहीं रहे. इस समुदाय के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को संबोधित कर सके और उसका समाधान ढूंढ सके. कांग्रेस इस बार किट्स, पैसा, शराब और हर चीज मुहैया कराकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि कांग्रेस में यह डर है कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं...'

Wayanad Bypoll Live: पहले घंटे में 7% वोटिंग

मतदान के पहले घंटे के दौरान वायनाड लोकसभा सीट पर 6.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं.

वायनाड उपचुनाव Live: वोटिंग शुरू

केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू हो गया है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की वोटिंग भी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.

भाई की खाली की हुई सीट पर चुनाव लड़ रहीं प्रियंका

वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने आम चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद वायनाड सीट खाली कर दी थी. वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था. उस दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका के साथ चुनाव प्रचार किया और जिले को 'विश्व स्तरीय' पर्यटन स्थल में बदलने का वादा किया.

यह दूसरी बार था जब राहुल गांधी ने अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार में भाग लिया. इससे पहले वह 23 अक्टूबर को प्रचार में शामिल हुए थे, जब प्रियंका अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलपेट्टा पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें: LDF पर नरम और BJP पर गरम! 'वायनाड' फतह करने के लिए प्रियंका वाड्रा की बड़ी रणनीति

वायनाड लोकसभा में सात विधानसभा सीटें

वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें वायनाड जिले में मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले में तिरुवमबाडी और मलप्पुरम जिले में ईरानद, निलांबुर और वंडूर हैं.

12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

देश के 12 राज्यों में 13 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें असम की पांच विधानसभा सीट, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, बंगाल की छह और केरल की एक सीट शामिल है.

Trending news