फिल्में मिलनी बंद हुईं तो जिस्मफरोशी करने लगी ये एक्ट्रेस, बेहद दर्दनाक थी मौत, हालत देख सहम गए लोग!
topStories1hindi1550965

फिल्में मिलनी बंद हुईं तो जिस्मफरोशी करने लगी ये एक्ट्रेस, बेहद दर्दनाक थी मौत, हालत देख सहम गए लोग!

Nisha Noor Life facts:  1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘टिक टिक टिक’ से निशा ने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 90 का दशक आते तक निशा नूर को काम मिलना बेहद कम हो गया था और यहीं से शुरू हुआ था एक्ट्रेस की बर्बादी का दौर.

फिल्में मिलनी बंद हुईं तो जिस्मफरोशी करने लगी ये एक्ट्रेस, बेहद दर्दनाक थी मौत, हालत देख सहम गए लोग!

Nisha Noor Tragic Life: बात एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसने फिल्मों में लीड रोल भले ही नहीं किया था लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़ी एक्ट्रेस जैसी ही थी. हम बात कर रहे हैं 18 सितंबर 1962 को तमिलनाडु के नागपट्टिनम के पास नागूर में जन्मीं तमिल एक्ट्रेस निशा नूर की जिनकी लाइफ बेहद दर्दनाक थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निशा नूर का फिल्मी करियर 15 सालों का था. एक्ट्रेस ने 1980 में फिल्मों में डेब्यू किया था और वे 1995 तक फिल्मों में छोटे मोटे रोल्स में नजर आईं थीं. कहते हैं कि निशा भले ही फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स निभाती थीं लेकिन वे बेहद खूबसूरत थीं जिस कारण उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में थे. 


लाइव टीवी

Trending news