South Films Sequel: ये हैं साउथ की 10 फिल्मों के सीक्वल, जिन पर है बॉलीवुड फैन्स की भी नजर
topStories1hindi1627721

South Films Sequel: ये हैं साउथ की 10 फिल्मों के सीक्वल, जिन पर है बॉलीवुड फैन्स की भी नजर

Bollywood Box Office: बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस को फिलहाल कमजोर हिंदी फिल्मों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन साउथ से आ रही फिल्मों ने जरूर मल्टीप्लेक्सों को कमाई के कुछ मौके दिए हैं. यही वजह है कि दक्षिण भारतीय भाषाओं की शानदार फिल्मों के सीक्वल का इंतजार हो रहा है.

 

South Films Sequel: ये हैं साउथ की 10 फिल्मों के सीक्वल, जिन पर है बॉलीवुड फैन्स की भी नजर

Pushpa 2 And Kantara 2: बीते साल 2022 में मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों का हिंदी दर्शकों के बीच भी जलवा देखने को मिला. अब इनमें से कुछ बड़ी फिल्में ऐसी हैं, जिनके सीक्वल का तक इन भाषाओं के साथ हिंदी में भी इंतजार हो रहा है. इनमें पोन्नियिन सेलवन: भाग 2, पुष्पा: द रूल और कांतारा 2 शामिल हैं. चर्चा तो यह भी है कि रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर की आरआरआर सीक्वल भी पाइपलाइन में हैं. कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो कुछ साल पहले आकर हिंदी में हिट हुईं या उनके रीमेक बने. इनके भी सीक्वल हिंदी में आने को तैयार हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सामने साउथ का चैलेंज लगातार बना हुआ है. एक नजर साउथ के उन सीक्लवों पर जो बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news