Bollywood Legend: रेखा ने छोड़ दी अमिताभ के लिए फिल्म, चाहती थीं सुबह हो शूटिंग ताकि शाम को...
Amitabh Rekha: जरूरी नहीं कि कोई एक्टर किसी फिल्म को साइन करे तो उसमें अवश्य ही काम करेगा. कई बातें बीच में आती हैं. पर्दे पर खूंखार खलनायक के रूप में प्रसिद्ध रंजीत ने जब निर्देशक के रूप में पहली फिल्म की योजना बनाई तो उसमें रेखा को हीरोइन बनाया. मगर जल्द ही रेखा ने फिल्म छोड़ दी. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
)
Ranjeet Film: फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ और रेखा से जुड़े किस्सों की कमी नहीं है. दोनों की नजदीकियों की कहानियां न केवल उस दौर में सुर्खियां बटोरती थीं, बल्कि आज भी उनकी बातों में लोगों की खूब दिलचस्पी है. हालांकि इन बातों के लेकर बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार अमिताभ-रेखा ने कभी खुल कर बातें नहीं की. ऐसा ही एक किस्सा है, फिल्म कारनामा (1990) से जुड़ा. यह एकमात्र फिल्म है, जिसे बॉलीवुड के चर्चित खलनायक ने डायरेक्ट किया. वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म का बड़ा हिस्सा मुंबई के नजदीक रंजीत के फार्महाउस पर शूट हुआ था. फिल्म की शूटिंग 1986 में शुरू हुई थी और चार साल बाद यह फिल्म रिलीज हो सकी. विनोद खन्ना जब अमेरिका में ओशो आश्रम से लौटे थे, तब इसकी शूटिंग हुई थी. फिल्म में विनोद के साथ किमी काटकर, फराह नाज, अमरीश पुरी, इफ्तिखार, निरूपा रॉय जैसे एक्टर थे.