Rekha Life Facts: रेखा ना चाहते हुए भी 15-16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने लगीं. उनकी सबसे पहली हिंदी फिल्म अंजाना सफर थी जिसमें रेखा से 25 साल बड़े विश्वजीत उनके हीरो बने थे.
Trending Photos
Rekha Movies: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वह बेहद कम उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं. दरअसल, रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने दूसरी शादी करके उनकी मां पुष्पावल्ली को छोड़ दिया था. रेखा की कई और बहनें भी हैं. मां के लिए बिना किसी की मदद के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा था इसलिए उन्होंने रेखा को फिल्मों में काम करने के लिए मना लिया. रेखा ना चाहते हुए भी 15-16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने लगीं. उनकी सबसे पहली हिंदी फिल्म अंजाना सफर थी जिसमें रेखा से 25 साल बड़े विश्वजीत उनके हीरो बने थे.
रेखा के उड़े होश
रेखा को ज्यादा हिंदी नहीं आती थी क्योंकि वो साउथ इंडियन बैकग्राउंड से थीं. एक दिन शूट पर अजीबोगरीब वाकया हुआ जिससे रेखा सन्न रह गईं. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने रेखा को बिना बताए फिल्म में किसिंग सीन एड कर दिया. रेखा पहले इसे करने के लिए नहीं मानीं लेकिन बाद में उन्हें इसके लिए राजी कर लिया गया. भारी मन से रेखा ने शूटिंग की लेकिन फिर जो हुआ उससे उनके होश उड़ गये. जैसे ही डायरेक्टर ने इशारा किया, विश्वजीत रेखा के होठों को चूमने लगे.
जबरन किया 5 मिनट तक किस
उन्होंने रेखा को जबरदस्ती तकरीबन 5 मिनट तक किस किया. ये देखकर सारे क्रू मेंबर्स तालियां पीटने लगे और सीटियां बजाने लगे. रेखा इस पूरे वाकये से बुरी तरह डर गई और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. बाद में इस बारे में विश्वजीत से सफाई मांगी गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर ऐसा किया था.इस घटना के बाद रेखा ने फिर कभी विश्वजीत से बात नहीं की और न ही किसी अन्य फिल्म में उनके साथ काम किया.