Kantara Sequel: कांतारा पर हो गई रीयल अनाउंसमेंट, जो आपने देखा वह था पार्ट 2 और अब बनेगा...
topStories1hindi1562286

Kantara Sequel: कांतारा पर हो गई रीयल अनाउंसमेंट, जो आपने देखा वह था पार्ट 2 और अब बनेगा...

Kantara Prequel: कांतारा की अगली फिल्म क्या होगी और कहानी किस दिशा जाएगी, इसे लेकर बहुत सारे सवाल हो रह थे. यह भी सवाल था कि इस कहानी का आगे या पीछे का हिस्सा कब थियेटरों में रिलीज होगा. कातांरा के निर्देशक-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अब इसका जवाब दे दिया है. जानिए...

 

Kantara Sequel: कांतारा पर हो गई रीयल अनाउंसमेंट, जो आपने देखा वह था पार्ट 2 और अब बनेगा...

Kantara: जिन लोगों ने कांतारा फिल्म देखी और पसंद की, उनके लिए यह अच्छी खबर है. फिल्म के डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लाने की घोषणा कर दी है. फिल्म का यह दूसरा पार्ट सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल होगा. इस पार्ट में फिल्म के आगे की कहानी नहीं बल्कि कांतरा से पहले की कहानी बताई जाएगी. ऋषभ शेट्टी की मानें तो उन्होंने कांतारा के प्रीक्वल की कहानी लिखनी शुरू भी कर दी है और इस फिल्म को 2024 में रिलीज किए जाने की योजना है. कांतरा की ही तरह कांतरा प्रीक्वल में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल में दिखाई देंगे और निर्देशन भी उन्हीं का होगा. ऋषभ के अनुसार फिल्म के प्रीक्वल का बजट काफी बड़ा होगा और इसे शानदार तरीके से बनाया जाएगा. फिल्म का प्रीक्वल दर्शको को कांतारा से भी ज्यादा पसंद आएगा, ऐसी ऋषभ शेट्टी को उम्मीद है.


लाइव टीवी

Trending news