Salman Khan in Bajirao Mastani: संजय लीला भंसाली लगभग 10 से 12 सालों तक बाजी राव मस्तानी बनाने के लिए ट्राय करते रहे थे लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. संजय फिल्म देवदास (2002) की रिलीज के बाद ही बाजीराव मस्तानी बनाना चाहते थे.
Trending Photos
Salman Khan considered for Bajirao Mastani: साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ (Bajirao Mastani) अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए रणवीर और दीपिका संजय लीला भंसाली की पहली चॉइस नहीं थे. जी हां, संजय तो बाजीराव और मस्तानी के रोल के लिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, बात नहीं बन पाई थी.
ऐश्वर्या ने सलमान के साथ काम करने से कर दिया था मना
असल में सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय सीरियस रिलेशन में थे लेकिन जल्द इनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के दौरान दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़े हुए थे जो मीडिया की सुर्खियां बने थे. कहते हैं इसके बाद ऐश्वर्या ने एक बयान जारी करके कहा था कि वे सलमान खान के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगीं. यही वजह रही कि जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ऐश्वर्या को एप्रोच किया तब सलमान को अपने अपोजिट देख उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
सलमान चाहते थे कटरीना बनें मस्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली लगभग 10 से 12 सालों तक बाजी राव मस्तानी बनाने के लिए ट्राय करते रहे थे लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. संजय फिल्म देवदास (2002) की रिलीज के बाद ही बाजीराव मस्तानी बनाना चाहते थे लेकिन ये बनी साल 2015 में. बहरहाल, कहते हैं जब ऐश्वर्या ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया तब सलमान ने कटरीना कैफ का नाम सुझाया लेकिन संजय को कटरीना मस्तानी के रोल के लिए जमी नहीं थीं.