Bollywood Legend: इस एक्टर की पहली फिल्म ही हुई ऐसी हिट कि छह महीने में कर ली 100 फिल्में साइन
Bollywood Actors: बॉलीवुड इतिहास के सबसे खूबसूरत सितारों में संजय खान का नाम भी आता है. उन्होंने फिल्मों के बाद टेलीविजन पर भी एक बड़ी अहम पारी खेली. उनकी लोकप्रियता पहली ही फिल्म से इतनी बढ़ी कि छह महीने में उन्होंने 100 फिल्में साइन कर ली थी.
Trending Photos

Sanjay Khan: बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में समान रूप से लोकप्रिय होने वाले संजय खान का करियर एंटरटेनमेंट की दुनिया में करीब 59 साल लंबा है. हालांकि बीते कुछ साल से वह चकाचौंध से दूर हैं. उनके भाई फिरोज खान और अकबर खान ने भी फिल्मों में लंबी पारी खेली और खूब नाम-दाम कमाया. संजय कुछ साल पहले अपनी आत्मकथा द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ भी लिख चुके हैं. मुंबई आने पर उन्हें फिल्मों में सबसे पहला मौका निर्देशक सत्येन बोस ने अपनी फिल्म दोस्ती (1964) में दिया था. फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस ने किया था. रोचक बात यह है कि नॉन स्टारर फिल्म दोस्ती के सामने उस दौर के सुपरस्टार कहे जाने वाले राज कपूर की फिल्म संगम रिलीज हुई थी. बावजूद इसके दोस्ती ने सफलता का इतिहास रचा.