Sara Ali Khan: क्या सारा बाथरूम में था कोई साया, इस फिल्म की शूटिंग में एक्ट्रेस को हुआ कुछ भुतहा एहसास
Sara Ali Khan Film: सारा अली खाने अपने पैर जमाने की कोशिशों में हैं। लक्ष्मी के बाद उनकी एक और फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। शुक्रवार को आने के लिए तैयार गैसलाइट से पहले यह चर्चा हो रही है कि क्या शूटिंग के दौरान सारा को किसी भूत के होने का एहसास हुआ। जानिए क्या है मामला...
Trending Photos
)
Film Gaslight: अक्सर सुनने में आता है कि ऐक्टर जब किसी भुतहा फिल्म की शूटिंग करते हैं तो कहीं न नहीं उन्हें ऐसी चीजों का अहसास हो जाता है. कई बार खंडहरों में तो कई बार महलों में होने वाली शूटिंग के दौरान ऐसे किस्से सामने आते हैं. ताजा मामला एक्ट्रेस सारा अली खान का है. उनकी फिल्म गैसलाइट इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. सारा बीते करीब महीने भर से फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं. परंतु अब उनके साथ फिल्म कर रहीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सारा को हुए एक अनुभव का जिक्र मीडिया में किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.