Khan Actors: 20 साल पहले बना था खान तिकड़ी की फिल्म का प्लान; स्क्रिप्ट पढ़ी तीनों ने, ये हुआ अंजाम
topStories1hindi1564920

Khan Actors: 20 साल पहले बना था खान तिकड़ी की फिल्म का प्लान; स्क्रिप्ट पढ़ी तीनों ने, ये हुआ अंजाम

Salman Khan: ऐसे समय जबकि खान तिकड़ी करियर के अंतिम दौर में है, कयास लग रहे हैं कि क्या तीनों किसी फिल्म में साथ दिखेंगेॽ शाहरुख ने तिकड़ी के सवाल पर एक बार कहा था कि तीनों को साइन करने में प्रोड्यूसर के कपड़े बिक जाएंगे. हालांकि यशराज फिल्म्स ने एक कोशिश की थी. जानिए तब क्या हुआॽ

 

Khan Actors: 20 साल पहले बना था खान तिकड़ी की फिल्म का प्लान; स्क्रिप्ट पढ़ी तीनों ने, ये हुआ अंजाम

Shah Rukh Khan: आज तक ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जिसमें खान तिकड़ी यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ दिखाई दिए हों. तीनों में सलमान ही अकेले खान हैं जिन्होंने आमिर तथा शाहरुख दोनों के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है. जबकि शाहरुख-आमिर खान किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे. हालांकि अगर सब कुछ सही होता तो बीस साल पहले यह तीनों एक फिल्म में दिखाई देते. फिल्म थी, ओम जय जगदीश. यशराज फिल्म्स (YRF) इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहता था. फिल्म को अनुपम खेर (Anupam Kher) डायरेक्ट कर रहे थे. यशराज फिल्म्स ने अनुपम खेर से कहा था कि यदि वह तीनों खान के साथ रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee), काजोल (Kajol) तथा प्रीति जिंटा को फिल्म करने के लिए मना लेते हैं, तो वह इस प्रोड्यूस करेंगे तथा अनुपम खेर ही इस फिल्म के डारेक्टर होंगे.


लाइव टीवी

Trending news