Top Ki Flop: इस फिल्म में करीना के सामने आया था शाहिद का सच, हुआ बहुत ड्रामा और फिर मचा हंगामा
Shahid Kapoor Film: शाहिद कपूर और करीना कपूर का रोमांस लंबा नहीं चला, लेकिन उसने सुर्खियां खूब बटोरी. जब वी मैट जैसी फिल्म ने भी इस कहानी में लोगों की दिलचस्पी को हवा दी. लेकिन उनके रोमांस और ब्रेक-अप के बीच एक फिल्म फंस गई, मिलेंगे मिलेंगे. मुश्किलों के बाद फिल्म जैसी आई, वैसी ही चली गई.
Trending Photos

Kareena Kapoor Film: मिलेंगे मिलेंगे करीना कपूर और शाहिद कपूर की वह फिल्म थी जो जैसे तैसे पूरी हुई और जैसे तैसे ही रिलीज हो पाई. कारण था करीना-शाहिद का फिल्म पूरी होने से पहले हुआ ब्रेकअप. फिल्म की शूटिंग 2004 में शुरू हुई थी, लेकिन 2007 में करीना और शाहिद का ब्रेकअप होने के कारण यह बीच में अटक गई. दोनों के बीच तनातनी के कारण फिल्म की शूटिंग से लेकर डबिंग तक मुश्किल में पड़ती रही. 2010 में फिल्म को रिलीज किया गया. शाहिद-करीना के साथ सतीश शाह, आरती छाबड़िया तथा डेलनाज पॉल की फिल्म में मुख्य भूमिकाएं थी. सतीश कौशिक ने फिल्म डायरेक्ट की. बोनी कपूर प्रोड्यूसर थे.