Bollywood Actress: सोनम की Wedding को हुए 4 साल, 2 फिल्में हुई फ्लॉप; आज ये हो गया मार्केट का हाल
topStories1hindi1562149

Bollywood Actress: सोनम की Wedding को हुए 4 साल, 2 फिल्में हुई फ्लॉप; आज ये हो गया मार्केट का हाल

Sonam Kapoor Flop Films: करीब डेढ़ दशक लंबे करियर में सोनम के पास केवल रांझणा, नीरजा और वीरे दी वेडिंग ही ऐसी फिल्में हैं, जिनमें उनका काम कुछ उभरकर आता है. उनकी आखिरी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. नतीजा यह कि उनकी अगली रिलीज के सामने तमाम अड़चनें पैदा हो गई हैं.

 

Bollywood Actress: सोनम की Wedding को हुए 4 साल, 2 फिल्में हुई फ्लॉप; आज ये हो गया मार्केट का हाल

Sonam Kapoor: एक कहावत है नजर से दूर, तो दिल से दूर. अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर के मामले में यह बात सही साबित होती दिख रही है. सोनम की पिछली दो फिल्में द जोया फेक्टर (2019) और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2018) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस बीच सोनम ने शादी कर ली और मां भी बनीं. इन तमाम बातों के बीच वह बॉलीवुड को ज्यादा समय नहीं दे सकीं और नतीजा यह कि उनकी अगली फिल्म ब्लाइंड को खरीददार नहीं मिल रहे हैं. यह फिल्म 2011 की कोरियन फिल्म ब्लाइंड का ऑफीशियल रीमेक है.


लाइव टीवी

Trending news