Tiger Shroff: टाइगर के करियर के लिए फैन हैं चिंतित, एक्शन हीरो ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Tiger Shroff Career: टाइगर श्रॉफ की पिछली दो एक्शन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया. उनकी एक तैयार फिल्म डिब्बे में बंद है. उनकी एक फिल्म अनाउंस होने के बाद रद्द कर दी गई. नतीजा यह कि टाइगर दबाव हैं. लेकिन अपने चिंतित फैन्स को राहत देने के लिए हाल में उन्होंने यह खास काम किया...
Trending Photos

Tiger Shroff Films: अपने करियर को लिए टाइगर श्रॉफ और उनके फैन अब चिंतित दिखाई देने लगे हैं. 2019 में अगर वार चली तो उसका क्रेडिट प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और हीरो ऋतिक रोशन के खाते में दर्ज हो गया. मगर जब बागी 3 (2020) और हीरोपंति 2 (2022) फ्लॉप हुई तो नाम टाइगर का आया. इसके बाद खबरें आई कि फिल्म न चलने के बावजूद वह मोटी फीस ले रहे हैं. फ्लॉप फिल्मों और महंगी फीस का नतीजा यह हुआ कि निर्माताओं का उनमें भरोसा घट गया. अव्वल तो उनकी तैयार फिल्म गणपत को पिछले साल दिवाली पर रिलीज होने से रोक दिया गया क्योंकि हीरोपंति 2 फ्लॉप हो चुकी थी. दिवाली पर गणपति की टक्कर में रणवीर सिंह की सर्कस सामने खड़ी थी. हालांकि सर्कस फ्लॉप हुई. दूसरी तरफ पिछले ही साल करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म स्क्रू ढीला को डिब्बे में डाल दिया गया. टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर को बहुत खराब रेस्पॉन्स मिला था.