Vicky Kaushal Career: प्रोड्यूसरों ने विक्की कौशल को क्या मान लिया ओटीटी का एक्टर, अब कर रहे यह बर्ताव
topStories1hindi1562274

Vicky Kaushal Career: प्रोड्यूसरों ने विक्की कौशल को क्या मान लिया ओटीटी का एक्टर, अब कर रहे यह बर्ताव

Vicky Kaushal Films: विक्की कौशल ने ऊरी जैसी फिल्म की और स्टार बन गए. संजू और राजी जैसी फिल्में भी उनके हिस्से आईं. लेकिन इसके बावजूद निर्माता उनके स्टारडम पर भरोसा करते नहीं दिख रहे हैं. उनकी फिल्में थियेटरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं.

 

Vicky Kaushal Career: प्रोड्यूसरों ने विक्की कौशल को क्या मान लिया ओटीटी का एक्टर, अब कर रहे यह बर्ताव

Vicky Kaushal OTT Films: कहने को तो विक्की कौशल का करियर अच्छा चल रहा है. उन्हें फिल्में भी मिल रही हैं. लेकिन समस्या यह कि सोलो हीरो के रूप में उनका करियर जिस दिशा में बढ़ना चाहिए, उधर नहीं बढ़ रहा. हर हीरो की तरह विक्की का टारगेट भी थियेटर हैं, लेकिन अगली दो फिल्मों से जुड़ी खबरें भी निराश करने वाली हैं. अगर इन खबरों की मानें तो खुद विक्की को अपनी ये फिल्में थियेटर में देखना नसीब नहीं होगा क्योंकि निर्माता इन्हें डायरेक्ट पर ओटीटी पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बीते दो साल में विक्की की दो फिल्में, जो थियेटरों के लिए बनाई गई थीं, बॉक्स ऑफिस की हवा का ध्यान रखते हुए उन्हें निर्माताओं ने डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news