महेंद्र सिंह धोनी वेस्ट इंडीज के खिलाफ पूरे रंग में थे. पहले बल्लेबाजी में उन्होंने आखिर तक जमे रहकर 56 रनों की बेजोड़ पारी खेली, इसके बाद विकेट के पीछे उन्होंने चीत जैसी चुस्ती दिखाकर ये साबित कर दिया कि उन्हें अभी चुका हुआ मानना बहुत बड़ी गलती होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचनाएं झेल चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्ट इंडीज के खिलाफ पूरे रंग में थे. पहले बल्लेबाजी में उन्होंने आखिर तक जमे रहकर 56 रनों की बेजोड़ पारी खेली, इसके बाद विकेट के पीछे उन्होंने चीत जैसी चुस्ती दिखाकर ये साबित कर दिया कि उन्हें अभी चुका हुआ मानना बहुत बड़ी गलती होगी. इस मैच में वह बल्ले और अपने ग्लव्स के साथ पूरे शबाब पर दिखे.
टीम इंडिया के दिए लक्ष्य 269 रनों का पीछा कर रही वेस्ट इंडीज की टीम को भारतीय बल्लेबाजों ने उबरने नहीं दिया. वेस्ट इंडीज की टीम 5 विकेट पर 107 रन बना चुकी थी. 26 ओवर पूरे हो चुके थे. कप्तान कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मोर्चे पर लगाया. पहली गेंद के बाद दूसरी गेंद बुमराह ने क्रेग ब्रेथवेट को डाली. तेज निकलती गेंद पर ब्रेथवेट ने बल्ले का मुंह खोलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे चली गई. गेंद धोनी से दूर थी, उन्होंने डाइव लगाकर गेंद पकड़ ली. इस तरह से वेस्ट इंडीज ने 107 रनों पर छठा विकेट गंवाकर अपनी जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी.
Dive and conquer, who did it better?#CWC19 pic.twitter.com/5Ln2DjgalG
— ICC (@ICC) June 27, 2019
अब बात करते हैं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. 24 रन पर दो विकेट गंवा चुकी कीवी टीम अभी संभल पाती, उससे पहले ही 9वें ओवर में शाहीन आफरीदी की गेंद पर रॉस टेलर अपना बल्ला अड़ा बैठे, और सरफराज अहमद ने विकेट के पीछे शानदार डाइव लगाकर ये कैच ले लिया.आईसीसी ने अब धोनी और सरफराज अहमद का वीडियो शेयर कर पूछा है कि दोनों में से कौन बेहतर है.
Legend for a reason !!
Fitness level = MS Dhoni#INDvsWI #CWC19 pic.twitter.com/KhOf3hw2Dk— Kaushik (@Sarcasmm007) June 27, 2019
भारत के खिलाफ अपने आलस के कारण लोगों की आलोचना का शिकार बनने वाले सरफराज अहमद और उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर अपने आपको अब तक इस वर्ल्डकप की रेस में बना रखा है.
"What a catch! WHAT A CATCH!
"The skipper knows how important that is!"#SarfarazAhmed takes a superb diving catch and Pakistan's #CWC19 campaign is well and truly alive! #WeHaveWeWill pic.twitter.com/BzjxSVNp8w— ICC (@ICC) June 26, 2019
प्वाइंट टेबल की बात करें तो अब तक भारत 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर और पाकिस्तान 7 मैचों में 7 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. उसे इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. बता दें कि भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना करीब करीब तय कर लिया है. उधर पाकिस्तान के अब बांग्लादेश और अफगानिस्तान से मैच बचे हैं, जिन्हें वह आसानी से जीतकर सेमीफाइनल के सपने को जिंदा रख सकता है.