INDvsNZ:बारिश के कारण 1 बॉल भी नहीं खेली जाए, फिर भी फाइनल भारत ही खेलेगा
Advertisement
trendingNow1549981

INDvsNZ:बारिश के कारण 1 बॉल भी नहीं खेली जाए, फिर भी फाइनल भारत ही खेलेगा

मंगलवार के मैच में बारिश की आशंका 50 फीसद तक जताई जा रही है. ऐसे में यदि आज बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो बुधवार को उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. यदि इस कारण कल भी मैच नहीं हो पाया तो क्‍या होगा?

आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैंपियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है. टीम इंडिया सवा सौ करोड़ लोगों की आशाओं-अपेक्षाओं के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं न्‍यूजीलैंड पिछले वर्ल्‍ड कप के इतिहास को दोहराना चाहेगी. दरअसल न्‍यूजीलैंड पिछली बार फाइनल में पहुंची थी.

  1. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
  2. मैच में बारिश की आशंका 50 फीसद तक जताई जा रही है
  3. इसके मद्देनजर बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है

प्‍लेयर्स और भारतीय फैंस दम साधे इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने तो ये तक कह दिया कि उनको मैच का इतनी बेसब्री से इंतजार है कि उनका टाइम नहीं कट रहा है. इस रोमांच के बीच अब इस रंग में केवल इंद्र देवता ही खलल डाल सकते हैं. मंगलवार के मैच में बारिश की आशंका 50 फीसद तक जताई जा रही है. ऐसे में यदि आज बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो बुधवार को उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. यदि इस कारण कल भी मैच नहीं हो पाया तो क्‍या होगा?

World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को चाहिए अपने साहस और मौसम का सहारा

इस पर क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि उस सूरतेहाल में लीग राउंड में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखा जाएगा. अभी तक टूर्नामेंट में भारत जितने मैच खेले हैं, उसमें सर्वाधिक 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में पहला स्‍थान बनाया है. दूसरी तरफ न्‍यूजीलैंड के 11 अंक हैं. इस कारण कहा जा रहा है कि बारिश के कारण मैच रद्द होने की दशा में भारत को कोई भी नुकसान नहीं होगा. केवल न्‍यूजीलैंड को खामियाजा भुगतना होगा. यदि बारिश के कारण दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाया तो अपने अंकों की बढ़त के आधार पर भारत को आसानी से फाइनल का टिकट मिल जाएगा.

INDvsNZ, World Cup 2019: सौरव गांगुली ने दिए टिप्स, ऐसे आउट करें खतरनाक विलियम्सन को

दो बार के चैंपियन और मौजूदा उपविजेता में भिड़ंत
उल्‍लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैंपियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था.

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी. बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा.

पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. हां, सवाल एक बार फिर यही है कि क्या विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है?

फिर भी यहां मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी है. ऐसी स्थिति में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक हो जाता है. ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फर्ग्‍यसून, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान कर सकते हैं. कीवी टीम के लिए हालांकि फर्ग्‍यसून की फिटनेस चर्चा का विषय है. टीम को हालांकि विश्वास है कि वह फिट हो जाएंगे लेकिन फिर भी फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. कप्तान केन विलियम्सन ने खुले दौर पर स्वीकार किया है कि वह फर्ग्‍यसून पर काफी विश्वास करते हैं.

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाहेगी कि आसमान साफ रहे. टीम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता सार्वजनिक नहीं की है लेकिन साफ तौर पर देखा गया है कि कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल से सज्जित शीर्ष क्रम ने ही भारत के लिए रन किए हैं और जब मध्य क्रम के टीम को संभालने की बारी आई तो वह असफल रहा.

इस मैच में हालांकि काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.

टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

(इनपुट: एजेंसी IANS से भी)

Trending news