World Cup 2019: मां परेशान ना हो इसलिए गेंद लगने के बाद तुरंत उठ खड़ा हो गया क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow1542181

World Cup 2019: मां परेशान ना हो इसलिए गेंद लगने के बाद तुरंत उठ खड़ा हो गया क्रिकेटर

क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां के कारण तुरंत उठ खड़ा हुआ. पिछले साल मेरे पिता का निधन हुआ था और मैं मां को दुखी नहीं देखना चाहता हूं.''

90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गयी गेंद शाहिदी के हेलमेट से टकराई और वह जमीन पर गिर गये. (फोटो:Reuters)

मैनचेस्टर: अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा कि मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के मुकाबले में गेंद हेलमेट पर लगने से मैदान पर गिरने के बाद वह तुरंत उठ खड़े हुए क्योंकि इससे उनकी मां चिंतित हो सकती थी.

  1. मार्क वुड ने 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी थी गेंद
  2. बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी ने 76 रन की पारी खेली

    अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड से 150 रन से हार गई

शाहिदी जब 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तेज गेंदबाज मार्क वुड की 90 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गयी गेंद उनके हेलमेट से टकराई और वह जमीन पर गिर गये. ऐसा लगा कि 24 साल का यह बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट होगा लेकिन उन्होंने हेलमेट बदलकर खेलना जारी रखा और वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. हालांकि उनकी 76 रन की पारी के बाद भी अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड से 150 रन से हार गयी.

मां को दुखी नहीं देखना चाहता
टूर्नामेंट में पांच मैचों में टीम की पांचवीं हार के बाद शाहिदी ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां के कारण तुरंत उठ खड़ा हुआ. पिछले साल मेरे पिता का निधन हुआ था और मैं मां को दुखी नहीं देखना चाहता हूं. मेरा पूरा परिवार इस मुकाबले को देख रहा था, मेरे बड़े भाई भी मैदान में मौजूद थे. मैं नहीं चाहता था कि वह चिंतित हो.’’

राष्ट्रपति भी मौजूद थे
इस मैच को देखने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में मौजूद थे.

डॉक्टरों ने दी ये सलाह
शाहिदी के बल्लेबाजी जारी रखने के फैसले के बाद हालांकि इस बात पर सवाल उठ रहा कि आईसीसी सिर की चोटों से कैसे निपट रहा. शाहिदी को डॉक्टरों ने मैदान से बाहर आने की सलाह दी थी.

हेलमेट बीच में टूटा
शाहिदी ने कहा, ‘‘आईसीसी के डॉक्टर और हमारी टीम के फिजियो मेरे पास आए और मेरा हेलमेट बीच में टूट गया था. उन्होंने मुझे बाहर आने के लिए कहा लेकिन मैंने कहा कि मैं इस स्थिति में अपनी टीम को नहीं छोड़ सकता हूं. टीम को मेरी जरूरत है. मैंने बल्लेबाजी जारी रखी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैच के बाद मैं फिर से आईसीसी के डॉक्टर के पास गया. उन्होंने मेरा अच्छे से ख्याल रखा और कहा कि सब ठीक हो जायेगा.’’

बल्लेबाजी जारी रखी
अफगानिस्तान टीम के अधिकारी नावेद सायेह ने भी पुष्टि की कि शाहिद ने बल्लेबाजी जारी रख कर डॉक्टरों की सलाह के खिलाफ काम किया था. सायेह ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उनसे कहा था कि कृपया मैदान से बाहर आ जाए लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं अब ठीक हूं इसलिए अपनी बल्लेबाजी जारी रखूंगा.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news